Tuesday, September 17, 2024
Homeअंतराष्ट्रीयकोरोना काल में दिल्ली सरकार ने मंडी से निकाले 600 सफाई कर्मचारी...

कोरोना काल में दिल्ली सरकार ने मंडी से निकाले 600 सफाई कर्मचारी : भाजपा

  • कोरोना संकट के समय जब दिल्ली सरकार को जरूरत थी तो उन्होंने आजादपुर सब्जी मंडी के सफाईकर्मियों को काम पर लगाया लेकिन अब उन्होंने 600 से ज्यादा सफाई कर्मियों को काम से हटाकर उनके पेट पर लात मारने का काम किया है
  • इस संकट की घड़ी में जहां दिल्ली सरकार को गरीब-जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद देनी चाहिए थी, वहीं दिल्ली सरकार ने उनसे उनका रोजगार छीनकर दर-बदर भटकने को मजबूर कर दिया है
  • काम निकल जाने पर दिल्ली सरकार ने आजादपुर सब्जी मंडी को सफाई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और यह भी नहीं सोचा कि काम के बिना उनका जीवन-यापन कैसे होगा
  • एक तरफ दिल्ली सरकार नौकरियां देने के लिए जॉब पोर्टल लॉन्च करती है और दूसरी ओर जो नौकरियों में है उन्हें निकालने का काम कर रही है

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार द्वारा आजादपुर मंडी के 600 से ज्यादा सफाईकर्मियों को हटाने को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय जब दिल्ली सरकार को जरूरत थी तो उन्होंने आजादपुर सब्जी मंडी के सफाईकर्मियों को काम पर लगाया लेकिन अब उन्होंने 600 से ज्यादा सफाई कर्मियों को काम से हटाकर उनके पेट पर लात मारने का काम किया है। इस संकट की घड़ी में जहां दिल्ली सरकार को गरीब-जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद देनी चाहिए थी, वहीं दिल्ली सरकार ने उनसे उनका रोजगार छीनकर दर-बदर भटकने को मजबूर कर दिया है।

अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आजादपुर सब्जी मंडी के सफाई कर्मचारियों ने कोविड संक्रमण के खतरे के बीच अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर आजादपुर मंडी को साफ और स्वच्छ रखने के लिए दिन-रात काम किया। काम निकल जाने पर दिल्ली सरकार ने सफाई कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और यह भी नहीं सोचा कि काम के बिना उनका जीवन-यापन कैसे होगा। एक तरफ दिल्ली सरकार नौकरियां देने के लिए जॉब पोर्टल तक लॉन्च करती है और दूसरी ओर जो नौकरियों में है उन्हें निकालने का काम कर रही है। यह दिल्ली सरकार का दोहरा चरित्र है।


अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस और विज्ञापनों में खुद को दिल्ली के गरीब-जरूरतमंद लोगों का हितैषी बताने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आजादपुर सब्जी मंडी के 600 से ज्यादा सफाई कर्मियों को काम से निकालकर इस संकट की घड़ी में उनके साथ अन्याय किया है। यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। आजादपुर सब्जी मंडी के सफाई कर्मचारी काम पर वापस रखने की गुहार लगा रहे हैं। दिल्ली भाजपा दिल्ली सरकार से यह मांग करती है कि इस संदर्भ में गंभीरता से विचार करें और अति शीघ्र ही आजादपुर सब्जी मंडी के सफाई कर्मचारियों के हित में ठोस कदम उठाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments