- अप्लाइड फॉर की रसीद है और ई-कूपन के जरिए भी राशन के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे
- जल्द से जल्द राशन की समस्या का किया जाए समाधान
नई दिल्ली: दिल्ली के 6.5 लाख से अधिक गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण इन दिनों इन परिवारों को भारी परेशानी हो रही है। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि ये पिछले 5 सालों में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ था और उनके पास सिर्फ अप्लाइड फॉर की रसीद है उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। शुक्रवार को तिवारी ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार से जल्द से जल्द उन परिवारों तक राशन पहुंचाने का आग्रह करते हुए तिवारी ने कहा कि राशन को लेकर हो रही समस्याओं पर कई बैठकें भी हो चुकी है लेकिन उसका सकारात्मक निष्कर्ष नहीं निकला है अभी तक जिसके कारण आज भी लाखों परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे हैं वह दिल्ली सरकार की ओर से मिल रहे राशन से वंचित हैं।
तिवारी ने कहा दिल्ली में ऐसे लाखों लोग हैं जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं जिन्होंने पिछले 5 सालों में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था लेकिन फिर भी उनका राशन कार्ड नहीं बना। उनके पास सिर्फ अप्लाइड फॉर की रसीद है और अब दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए लिंक पर राशन के लिए ई-कूपन के लिए आवेदन करते हुए इन्हें पहले से ही रजिस्टर्ड बताया जा रहा है, ऐसे में इन परिवारों के पास राशन लेने का कोई विकल्प नहीं है। दिल्ली सरकार से मेरा अनुरोध है कि लोगों को तत्काल प्रभाव से एक नए आदेशानुसार राशन उपलब्ध करवाना चाहिए।
तिवारी ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह से इस पर चर्चा की जिन्हें मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के दौरान दिल्ली के गरीब और जरूरतमंद लोगों की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए अधिकृत बनाया था और मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी आग्रह है कि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को खाद्य सामग्री को लेकर कोई दिक्कत ना हो इसलिए इसका जल्द से जल्द समाधान निकालना होगा। कोरोना महामारी के कारण इस संकट के समय में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग सबसे ज्यादा जरूरतमंद है।
लक्ष्मी नगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कहां की उनके विधानसभा क्षेत्र में भी प्रतिदिन गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग यह फरियाद लेकर आते हैं कि दिल्ली सरकार की ओर से मिल रहे राशन लेने के लिए कोई विकल्प नहीं है और उन्हें राशन अभी तक नहीं मिल पाया है। दिल्ली सरकार से विधायक अभय वर्मा यह आग्रह है कि जल्द से जल्द राशन की समस्या को संज्ञान में लेते हुए उन परिवारों को राशन मुहैया करवाया जाए।