- बिधूड़ी ने रविवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल को लिखा पत्र
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यह सुझाव दिया है कि जिस प्रकार सरकार ने कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हो जाने पर उनके परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है, ठीक उसी प्रकार इस महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात अन्य विभागों के कर्मियों की मृत्यु होने की सूरत में उनके परिजनों को भी एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाए।
बिधूड़ी ने रविवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल को लिखे एक पत्र में दिल्ली सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक-एक करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बहुत बड़ी संख्या में अन्य योद्धा भी मैदान में जंग लड़ रहे हैं। उदाहरण के तौर पर दिल्ली जल बोर्ड, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, खाद्य-आपूर्ति विभाग, दिल्ली पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड और दिल्ली के सफाई कर्मचारी भी पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल से आग्रह किया है कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ उपरोक्त विभागों के कर्मचारियों के लिए भी स्वास्थ्य कर्मियों के बराबर ही एक एक करोड़ रुपये मुआवजे की घोषणा कर इनके साथ न्याय किया जाए।