- दक्षिणी नगर निगम प्रशासन ने दिया आश्वासन
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मी कल बुधवार से काम बंद हड़ताल नहीं करेंगे। दिल्ली सफाई कर्मी एक्शन कमिटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चुडियाना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अध्यक्ष चुडियाना ने बताया कि मंगलवार को निगम प्रशासन से वार्ता के लिए बुलाया। इस दौरान बैठक में निगम प्रशासन ने कोरोना से मौत होने पर एक करोड़ रुपये दिलाने और आश्रितों को पक्की नौकरी दिलाने के लिए नियमानुसार प्रक्रिया शुरू करने का यूनियन को आश्वासन दिया है।
बता दें कि यूनियन ने दक्षिणी निगम को कोरोना महामारी से हुई मौत और निगम प्रशासन की और से केंद्र सरकार की कोरोना महामारी संबंधी बीमा योजना में शामिल न किये जाने पर हड़ताल की धमकी दी थी। उन्होंने ऐलान किया था कि सफाई कर्मियों की मांग है कि उन्हें केंद्र सरकार की कोरोना योजना में शामिल किया जाए। अगर निगम उन्हें इस योजना का लाभ नहीं देगी तो वो काम बंद कर हड़ताल करेंगे। 10 लाख की मदद नाकाफी है। पूरा जीवन निगम को समर्पित करने के बाद भी उनकी ये दुर्दशा हो रही है। वहीं, बता दें कि दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, निगमों के महापौर, विपक्षी दलों के नेताओं ने भी दिल्ली सरकार से निगम के सफाई कर्मचारियों को कोरोना वाॅरियर्स की सूची में शामिल करने की मांग की है।