- उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन ने की अपील
- नेता सदन ने की मंडी को 3 मई तक बंद करने की अपील
- मंडी के कारण बढ़ रहे हैं मामले, जहांगीर पुरी साथ ही है
नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन तिलक राज कटारिया ने चिंता व्यक्त की है कि दिल्ली के शालीमार बाग क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ना यहाँ के सब्जी मंडी का 24 घंटे, सातों दिन खुले रहना एक बहुत बड़ा कारण बनता जा रहा है क्योंकि सब्जी मंडी के व्यापारी बहुतायत संख्या में शालीमार बाग में रहते हैं जिसके परिणाम स्वरुप शालीमार बाग का सब्जी मंडी कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन गया है। उन्होंने बताया कि शालीमार बाग के अंदर शुक्रवार तक कुल 30 मामलों में से 20 मामले सब्जी मंडी से सम्बंधित हैं और इसी तरह से शालीमार बाग के नजदीकी क्षेत्र जहांगीरपुरी के एक गली के अंदर 26 केस, एक ब्लॉक के अंदर 46 केस तथा आदर्श नगर के एक ही गली में 10 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।
कटारिया ने कहा कि यह सब्जी मंडी कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है। यहाँ बढ़ते खतरे को देखते हुए इसको आने वाले दो-तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाना चाहिए। शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के चारों वार्डों के पार्षदों ने अपने अपने वार्ड के सभी ब्लॉकों के अंदर तीन-चार बार सेनिटाइज करवाने के बाबजूद भी 30 कोरोना पॉजिटिव केस आना एक चिंतनीय व विचारणीय विषय बनता जा रहा है इसलिये उन्होंने दिल्ली पुलिस के सम्बंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि शालीमार बाग में कोई भी फल सब्जी बेचने वाला व्यक्ति आगामी 3 मई तक बैन रहे, इसके लिए सख्त कदम उठाएं तथा चारो वार्डो की सीमाएं भी आज से सील होनी चाहिए। जब सीमाएं सील होंगी तो विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आपस में भी आवाजाही जो बेरोकटोक हो रही है, उस पर लगाम लगेगी और फल सब्जी विक्रेताओं के अंदर प्रवेश न करने से बढ़ते खतरे को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
कटारिया ने कहा कि शालीमार बाग विधान सभा क्षेत्र के सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्ड में सनिटाइज का कार्य बहुत अच्छे तरीके से करवाया है और अपने क्षेत्र के जरूरतमंदों के लिए कच्चा राशन व भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। कटारिया ने बताया कि उन्होंने अपने वार्ड 63 में स्थानीय लोगों के सहयोग से लगभग 2 हजार लोगों को कच्चा राशन वितरित किया है।