- कर्मियों को स्वयं सिलकर बांटे 4 हजार मास्क
- कोरोना योद्धाओं के कार्य की सराहना की
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के दक्षिणी जोन की वार्ड समिति अध्यक्ष तुलसी जोशी ने सोमवार को सफाई कर्मी, डीबीसी व फील्ड कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वयं सिलकर 4 हजार मास्क वितरित किए। इतने सारे मास्क सिलने में उन्हें शिक्षा विभाग के कर्मियों का सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष जोशी ने कहा कि जिस प्रकार से यह कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर हमारे लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, उनका योगदान प्रशंसनीय है और इसीलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम स्वयं सिलकर मास्क बांट रहे हैं और भविष्य में और भी मास्क बांटे जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि अपने घर पर ही रहें व जरूरत पड़ने पर ही अपने घर से बाहर निकले तथा इस दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें साथ ही अपने आसपास जरूरतमंदों की अपने सामर्थ्य अनुसार सहायता करें।