Homeताजा खबरेंआम आदमी पार्टी नेता जनता को गुमराह करने की कला में माहिर...

आम आदमी पार्टी नेता जनता को गुमराह करने की कला में माहिर हैं : कपूर

नई दिल्ली, 11 फरवरी 2023 :

गत दो दिन से महरौली में एक बड़ा डिमोलिशन अभियान दिल्ली सरकार के रेवेन्यू विभाग के सर्वे रिकार्ड के आधार पर चल रहा है और दुखद है कि आज जब दर्जनों मकान टूट गये हैं तो दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश सामने आ कर कह रहे हैं कि हमारे सर्वे रिकार्ड में गड़बड़ी हैं और हम नये सर्वे के आदेश दे रहे हैं। दिल्ली के लोग केजरीवाल सरकार की डी.डी.ए. को गलत सर्वे रिकार्ड देने की गलती को देखकर स्तब्ध हैं जिसके कारणों दर्जनों परिवारों के घर टूट गये और सैकड़ों अन्य खतरे में हैं। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता कपूर ने कहा है कि सम्बंधित अधिकारियों को उचित सर्वे रिकार्ड उपलब्ध होने तक के लिए डिमोलिशन अभियान रोकने पर विचार करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × two =

Must Read