– देश में हुए दो सर्वेक्षण से हुआ खुलासा – एक सर्वेक्षण में देश के टॉप 10 स्कूलों में 5 स्कूल दिल्ली सरकार के शामिल रहे, वहीं पीएम मोदी जी के स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के 48 शहरों में दिल्ली 37वें स्थान पर रही – बीजेपी एमसीडी अपने मुख्य काम दिल्ली की साफ-सफाई में पूरी तरह फेल रही है इसलिए पिछले कई सालों से दिल्ली स्वच्छता सर्वेक्षण में फिसड्डी आ रही है – एक तरफ ‘आप’ सरकार लगातार दिल्ली को गर्वान्वित कर रही, दूसरी ओर बीजेपी एमसीडी दिल्ली वालों को लगातार शर्मिंदा कर रही – एमसीडी में भी ‘आप’ सरकार होगी तो दिल्ली वालों की भागीदारी के साथ बहुत कम समय में दिल्ली स्वच्छता सर्वेक्षण में भी टॉप 10 में होगी : दुर्गेश पाठक
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर 2022 : ‘आप’ विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि देश में हुए दो सर्वेक्षण से स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली में केजरीवाल पास और एमसीडी में बीजेपी फेल है। एक सर्वेक्षण में देश के टॉप 10 स्कूलों में 5 स्कूल दिल्ली सरकार के शामिल रहे। वहीं पीएम मोदी जी के स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के 48 शहरों में दिल्ली 37वें स्थान पर रही। बीजेपी एमसीडी अपने मुख्य काम दिल्ली की साफ-सफाई में पूरी तरह फेल रही है इसलिए पिछले कई सालों से दिल्ली स्वच्छता सर्वेक्षण में फिसड्डी आ रही है। एक तरफ ‘आप’ सरकार लगातार दिल्ली को गर्वान्वित कर रही है। दूसरी ओर बीजेपी एमसीडी दिल्ली वालों को लगातार शर्मिंदा कर रही है। एमसीडी में भी ‘आप’ सरकार होगी तो दिल्ली वालों की भागीदारी के साथ बहुत कम समय में दिल्ली स्वच्छता सर्वेक्षण में भी टॉप 10 में होगी।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्लीवालों के लिए एक बहुत खुशी की खबर आई तो एक खबर शर्मिंदा करने वाली भी आई। दिल्ली वालों के लिए यह खुशी का पल है। एक वक्त था जब दिल्ली के स्कूल टॉप 100 में भी नहीं आते थे। इस साल की रैंकिंग में देश के टॉप 10 स्कूलों में 5 स्कूल दिल्ली सरकार के शामिल हैं। यह पूरी दिल्ली के लिए और आम आदमी पार्टी की सरकार में हर व्यक्ति के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी का सर्वे हुआ। खुद प्रधानमंत्री मोदी जी ने सर्वे कराया जिसके कारण पिछले कई सालों की तरह इस साल भी दिल्ली वालों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। इस स्वच्छता सर्वेक्षण में 45 शहरों में दिल्ली 37वें स्थान पर रही। वहीं पिछले साल 48 शहरों में दिल्ली 45वें स्थान पर थी। 2020 में 47 शहरों में दिल्ली का स्थान 46 था। 2019 में 400 शहरों में दिल्ली का स्थान 300 था। उससे पहले यदि 2016 से देखा जाए तो 73 शहरों में दिल्ली 52वें स्थान पर थी।
‘आप’ विधायक ने कहा कि लगातार पिछले कई सालों से एमसीडी, जिसका मुख्य काम दिल्ली की साफ-सफाई है, उसमें फेल हो रही है। दिल्ली में पहले ही वह 3 बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बना चुके हैं और अब 16 और कूड़े के पहाड़ बनाना चाहते हैं। पूरी दिल्ली को कूड़ामग्न कर दिया गया, हर तरफ कूड़ा मिलता है। मैं दिल्ली सरकार को, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी और उनकी पूरी टीम को बधाई दूंगा। उन्होंने इतना अच्छा काम किया है कि टॉप 10 स्कूलों में दिल्ली सरकार के 5 स्कूल शामिल हैं।
अब समय आ गया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में भी दिल्ली टॉप करे। हम दिल्ली की जनता से वादा करते हैं कि जैसे ही आप एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी को मैका देंगे तो हम दिल्ली वालों की भागीदारी के साथ बहुत कम समय में दिल्ली को साफ करेंगे। और स्वच्छता सर्वे में भी दिल्ली को टॉप 10 में लेकर आएंगे।