- बेमौसमी बरसात से दिल्ली में फसल चौपट हो गई हैं
- फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति भी जल्द करवाएं ताकि किसानों को फौरी राहत मिल सके।
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर 2022: बेमौसमी बारिश से दिल्ली के किसानों की फसल खराब होने और खेतों में भरे पानी की निकासी के लिए मंडलीय आयुक्त को निर्देश देने के लिए दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत ने दिल्ली के परिवहन एवं राजस्व मंत्री कैलाश गहलौत का आभार जताया है। पंचायत के उपाध्यक्ष दयानंद वत्स ने कैलाश गहलौत को ट्वीट कर उन्हें उनकी इस संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। वत्स ने कहा कि बेमौसमी बरसात से दिल्ली में फसल चौपट हो गई हैं। खेतों में पानी भी भरा हुआ है। ऐसे में राजस्व मंत्री कैलाश गहलौत द्वारा मंडलीय आयुक्त को सभी जिलों का सर्वेक्षण करने रिपोर्ट देने और अविलंब पानी की निकासी के लिए तत्परता से कदम उठाने को कहा है। वत्स ने मंत्री गहलोत से आग्रह किया है कि फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति भी जल्द करवाएं ताकि किसानों को फौरी राहत मिल सके।