- दिल्ली के 365 गांव के किसानों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के साथ किसान संवाद कर अपनी समस्याएं बताईं
- किसानों की समस्याओं को लेकर जल्द करेंगे दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात
- विधानसभा से लेकर दिल्ली की सड़कों तक लड़ेगी : सचदेवा
नई दिल्ली, 30 अगस्त : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज दिल्ली के सभी 365 गाँव के किसानों के साथ प्रदेश कार्यालय में किसान संवाद किया। उन्होने किसानों की समस्याओं को सुना और उन्हें जल्द ही हल करवाने का आश्वासन दिया। संवाद कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी राजकुमार बल्लन, किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत, सह-प्रभारी प्रवेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजपाल राणा, गांव प्रमुख कैप्टन कंवर लाल, कैप्टन योगेंद्र मान सहित 365 गांव के किसान मौजूद थे।
दिल्ली के किसानों की मांग है कि किसी भी गांव में हाउस टैक्स ना लगे, ग्राम सभा की 74.4 के मालिकाना हक मिले, सर्किल रेट सबका समान हो, नालों की सफाई हो और साथ ही गांव का जो पैसा बी.डी.ओ. के पास जमा है वह गांव की तरक्की में लगे। वीरेन्द्र सचदेवा ने किसानों को अश्वासन दिलाया कि उनकी समस्याओं को लेकर वे जल्द ही दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की किसानों की हक की लड़ाई भाजपा विधानसभा से लेकर दिल्ली की सड़कों तक लड़ेगी।
सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली में एक ऐसी सरकार बैठी है जो दिल्ली के किसानों को किसान तक मानने से इंकार करती है और यही वजह है कि देश भर के किसानों को जो सुविधा मिलती है, उन सुविधाओं से दिल्ली के किसान वंचित हैं। उन्होंने कहा कि किसानों से किया गया कोई भी वायदा केजरीवाल सरकार ने पूरा नहीं किया है चाहे उसके लिए किसान धरना पर बैठे रहे या फिर मुख्यमंत्री आवास का घेराव तक किया लेकिन असंवेदनशील दिल्ली सरकार किसानों को उनका हक तक देने से इंकार करती रही है।