- कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग के पूर्वी दिल्ली जिला कार्यालय व सेवा कुटीर कैंप का किया औचक निरीक्षण
- ज्वाइंट डाॅयरेक्टर को सभी लंबित पड़े मामलों को निपटाने के दिए निर्देश
नई दिल्ली : पेंशन मामलों की स्थिति की जांच करने के लिए मंगलवार को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के पूर्वी दिल्ली के जिला कार्यालय, गीता कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया एवं कल सेवा कुटीर कैंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पर मालूम पड़ा कि पूर्वी दिल्ली जिला कार्यालय के पास कई विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यंगों की पेंशन के मामले लंबित थे, जबकि सेवा कुटीर में उन्होंने पाया कि लगभग 1538 विधवा पेंशन के मामले लंबित हैं। मंत्री ने अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर सभी लंबित पेंशन मामलों को हल करने का निर्देश दिया है।
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि मुझे लाभार्थियों से कई शिकायतें मिल रही हैं कि उनको समय पर उनकी पेंशन प्राप्त नहीं हो रही। इसीलिए मैंने ज्वाइंट डाॅयरेक्टर के साथ औचक निरीक्षण करने का फैसला किया। पेंशन समय पर नहीं मिलने की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का निपटारा करने के लिए ज्वाइंट डाॅयरेक्टर को निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर इसे पूरा किया जाए, चाहे आवेदक को जिला कार्यालय बुलाकर या फोन करके इन सभी मामलों को निपटाया जाए। सेवा कुटीर में लंबित 1538 विधवा पेंशन मामलों को निपटाने के लिए एनआईसी अधिकारी को तकनीकी खराबी दूर करने के निर्देश दिए।