Friday, March 29, 2024
HomeमनोरंजनCoronavirus Crisis: बॉलीवुड सेलेब्स के बाद मदद के लिए आगे आए यूट्यबूर्स,...

Coronavirus Crisis: बॉलीवुड सेलेब्स के बाद मदद के लिए आगे आए यूट्यबूर्स, भुवन समेत इन्होंने दिया डोनेशन

नई दिल्ली। Coronavirus Crisis: कोरोना वायरस के खिलाफ़ देश में इस वक्त एक जंग लड़ी जा रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है। इसके लिए उन्होंने लोगों से पीएम केयर फंड में डोनेशन देने की बात कही। इसके बाद बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लोग सामने आए। अक्षय कुमार 25 करोड़ की मदद की। बॉलीवुड के बाद अब यूट्यूबर्स भी अब मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

भुवन ने दी एक महीने की कमाई

यूट्यूबर और स्टैंडअप कॉमेडियन भुवन बाम ने पीएम केयर फंड में डोनेशन दिया है। न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, भुवन ने अपने एक महीने की कमाई को पीएम फंड में डोनेट किया है। आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भुवन बाम ने करीब 10 लाख रुपये दान किए हैं। भुवन ने इस मामले में कहा है कि मैं इन सब मुद्दों पर बात करना पसंद नहीं करता हूं। हालांकि इस वक्त देश को हमारी जरूरत है। हमें हर किसी की मदद के लिए आगे आना होगा।

आशीष चंचलानी ने दिए 3 लाख

आशीष चंचलानी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाने वाले आशीष ने भी पीएम केयर फंड में 3लाख रुपये डोनेट किये हैं। आशीष ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दिया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘कोविड-19 के इस सकंट में आगे आकर मैं अपने समर्थकों को पीएम केयर फंड में कुछ योगदान के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। ऐसे में मैं पीएम केयर फंड में 3 लाख डोनेट करने का वादा करता हूं, ताकि कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद मिले।’

बॉलीवुड भी आगे आ चुका है

बॉलीवुड के एक्टर्स आगे आकर मदद कर रहे हैं। सलमान ख़ान ने 25 हजार दैनिक भत्ता कर्मचारियों की मदद की बात कही है। वहीं, डेली वेज कर्मचारियों की मदद के लिए रोहित शेट्टी भी आगे आए हैं। वहीं, अक्षय कुमार ने 25 करोड़ और फ़िल्ममेकर भूषण कुमार ने 11 करोड़ रुपये डोनेट किये हैं। वहीं, टीवी की तरफ से कपिल शर्मा और मनीष पॉल जैसे लोग आगे आए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments