- दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिलकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने फीस बढ़ोतरी और अत्यधिक जुर्माने को लेकर उनकी समस्याएं सुनी
- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी के छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया
- छात्रों के हितों का ध्यान रखते हुए दिल्ली सरकार अति शीघ्र ही दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की फीस को किस्तों में देने की सुविधा और फीस भरने की अवधि बढ़ाने के लिए निर्देशित करें
- यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों को फीस जमा न कराने पर नाम काटने की धमकी दी जा रही है उसे तुरंत बंद करवाया जाए क्योंकि इससे छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं
नई दिल्ली : प्रदेश कार्यालय में आज दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिलकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने फीस बढ़ोतरी और अत्यधिक जुर्माने को लेकर उनकी समस्याएं सुनी। इस संदर्भ में आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर यह मांग की है कि दिल्ली सरकार अति शीघ्र ही दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की फीस को किस्तों में देने की सुविधा और फीस भरने की अवधि बढ़ाने के लिए निर्देशित करें।
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने 24 जुलाई को छात्रों को फीस भरने और फीस जमा न होने पर नाम काटने को लेकर नोटिस जारी किया था। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट दिल्ली के लोग इस समय आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं ऐसे में छात्रों और उनके अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव देना अनुचित है। मुख्यमंत्री केजरीवाल को स्वयं दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए और छात्रों की आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना तुरंत बंद होनी चाहिए।
गुप्ता ने कहा कि लॉक डाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी को सालाना फीस 4 आसान किस्तों में लेने के निर्देश जारी करना चाहिए। लेट फीस का इस वर्ष प्रावधान समाप्त किया जाना चाहिए और जिन छात्रों से लेट फीस वसूल कर ली गई है उसे तुरंत वापस करवाई जाए। छात्रों ने जिन सेवाओं का उपयोग किया है उन्हीं सेवाओं की फीस ली जाए जैसे कि इस वर्ष छात्रों द्वारा लैब एवं लाइब्रेरी का उपयोग नहीं किया गया है, ऐसे में इन सेवाओं की फीस माफ की जाए। यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों को फीस जमा न कराने पर नाम काटने की धमकी दी जा रही है उसे तुरंत बंद करवाया जाए क्योंकि इससे छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं और उनके भविष्य पर इसका बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार भाजपा दिल्ली की मांगों पर गंभीरता से विचार कर दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी को निर्देश जारी करें।