- शनिवार को क्या बोले मुख्यमंत्री केजरीवाल, देखने के लिए क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=DL7AIVY_kpM
- अभी तक अस्पतालों के डाॅक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारियों आदि पर ही लागू थी योजना
- अब फील्ड में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों व शिक्षकों आदि को भी कोरोना की वजह से मौत होने पर मिलेगी एक करोड़ की सम्मान राशि
- दिल्ली के पुलिसकर्मी, फायरमैन, सिविल डिफेंस जैसे कई लोग कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, उनकी सुरक्षा के लिए सावधानियां बरती जा रही हैं
- जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, अब तक ऐसे 31 लाख लोगों ने मुफ्त राशन के लिए किया आॅनलाइन आवेदन, सभी को मिलेगा राशन
- कुछ कंटेंमेंट जोन के अंदर रहने वाले लोग अनुशासन का पालन नहीं कर रहे, कंटेंमेंट में शामिल जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोगों में कोरोना का मिलना दुखद
- अब तक आॅटो, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, ई-रिक्शा समेत पब्लिक सर्विस व्हीकल के करीब एक लाख चालकों ने राहत राशि के लिए किया आवेदन, जांच के बाद उनके खाते में भेजी जा रही 5-5 हजार की राशि
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार अब कोरोना की वजह से किसी भी कोरोना योद्धा की मौत पर उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अभी इस योजना के तहत अस्पतालों के डाॅक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी व लैब टैक्निशियन समेत अन्य कर्मचारियों को लाभ देने का प्रावधान था, जिसे संशोधित किया गया है। अब यदि ड्यूटी करते हुए किसी पुलिसकर्मी, सिविल डिफेंस, प्रिंसिपल या शिक्षक आदि की भी कोरोना की वजह से मौत होती है, तो उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अभी कुछ दिन पहले हमने फैसला लिया था कि कोई भी डाॅक्टर, नर्स या अस्पताल में काम करने वाले सफाई कर्मचारी, लैब टैक्निशियन आदि को कोरोना का इलाज करते समय उन्हें भी कोरोना हो जाता है और उसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है, तो दिल्ली सरकार उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी। हमने देख रहे हैं कि बहुत सारे दूसरे कर्मचारी भी हैं, जो कोरोना के मरीजों की सेवा करने में लगे हुए हैं। मसलन, पुलिसकर्मी रात-दिन कोरोना के मरीजों की जगह-जगह सेवा करने में लगे हुए हैं। उसी तरह, सिविल डिफेंस के लोग भी रात-दिन सेवा कर रहे हैं। हमारे बहुत सारे प्रिंसिपल और शिक्षक लोगों को खाना बांट रहे हैं। यदि कोरोना के लोगों की सेवा करने की वजह से किसी भी कर्मचारी को कोरोना हो जाता है और उनकी मौत हो जाती है, तो ऐसे सभी कर्मचारियों पर भी यह योजना लागू होगी। उनकी मौत के बाद उनके परिवार को भी एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। वहीं, केजरीवाल ने बताया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे करीब 31 लाख गरीब लोगों ने मुफ्त राशन प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है। दिल्ली सरकार सभी को राशन मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लाॅक डाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे पब्लिक सर्विस व्हीकल (पीएसवी) चालकों के अभी तक करीब 1 लाख आवेदन आए हैं और इनके खाते में 5-5 हजार रुपये की राहत राशि भेजी जा रही है।
- दिल्ली में तीन दिनों से कोरोना के केस में आई कमी – अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते कहा कि पिछले दो-तीन दिन में दिल्ली में कोरोना के केस थोड़े कम हुए हैं। इससे पहले एक दिन 180, एक दिन 300 से अधिक और एक अन्य दिन 150 से अधिक केस आ गए थे। मरीजों की संख्या बढ़ने से बीच में थोड़ी घबराहट बढ़ गई थी कि क्या दिल्ली में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है? लेकिन पिछले तीन दिन में केस थोड़े कम हुए हैं। अभी इसे और कम करना है। मैं उम्मीद करता हूं कि अगले कुछ दिनों में बढ़ने की बजाय कोरोना के केसेज कम होंगे। कल (17 अप्रैल) को दिल्ली में 67 केस आए थे। यह 67 केस 2274 सैंपलों की जांच में आए हैं। इसका मतलब है कि कोरोना अभी बहुत तेजी से नहंी बढ़ रहा है। भगवान से प्रार्थना हूं कि आने वाले दिनों में यह और कम हों, ताकि लोगों को कोरोना से मुक्ति मिल सके।
- सरकार की कोशिशों के बावजूद कंटेन्मेंट जोन के लोग बाहर गली में घूम रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं – अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब कुल 71 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। कंटेन्मेंट जोन पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं। अंदर से कोई बाहर और बाहर से कोई अंदर नहीं आ सकता है। जोन के अंदर भी रहने वाले लोगों को अपने घर में ही रहना होता है, उन्हें भी घर के बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को सरकार पूरी कराती है। वहां पर पुलिस व स्थानीय प्रशासन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और लोगों की सभी जरूरतें पूरी कराते हैं। मुख्यमंत्री ने कंटेन्मेंट जोन में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि कंटेन्मेंट जोन में बाहर से अंदर और अंदर से बाहर जाने वाले लोगों को हम रोक रहे हैं, लेकिन इन सारी कोशिशों के बावजूद भी कुछ कंटेन्मेंट जोन के अंदर रहने वाले लोग गली में निकल जाते हैं और एक-दूसरे के घर चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट जोन है। वहां कल (17 अप्रैल) एक एक ही परिवार के 26 लोगों में कोरोना मिला है। इस परिवार का आसपास ही कई सारे मकान हैं और वे कंटेन्मेंट के बावजूद भी एक-दूसरे के घर जा रहे थे। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि पूरा देश इस वक्त लाॅक डाउन में है। कितनी मुसीबतों का हम सभी लोग सामना कर रहे हैं। ऐसे में आप सभी लोग अनुशासन नहीं बरतेंगे, तो आपको ही तकलीफ होगी। हमें आप की जान की चिंता है। इसीलिए मैं आप सभी लोगों से बार-बार अपील कर रहा हूं। आप खुद सोचिए कि एक ही परिवार के 26 लोगों को कोरोना हो गया है, यह अच्छी बात नहीं है। मैंने पहले भी कई बार कहा था कि आपको कोरोना होगा या नहीं होगा, यह आप पर निर्भर करता है। यदि आप अपने को बचा कर रखेंगे, तो कोरोना नहीं होगा। यदि लापरवाही बरतेंगे, तो कोई भी नहीं बचा सकता है। यदि किसी के मन में यह है कि उसे कोरोना नहीं होगा, तो यह आप भूल जाइए। यह कोरोना न तो किसी मंत्री को छोड़ता है और न तो किसी चपरासी को छोड़ता है। कोई जाति, धर्म, अमीर व गरीब आदि इससे कोई भी नहीं बचा हुआ है। इसलिए आप इस गलत फहमी में मत रहिए कि आपको कोरोना नहीं हो सकता है। यह कहीं पर भी किसी को भी हो सकता है और कहीं से भी आ सकता है, किसी को पता भी नहीं चलेगा। इसलिए आप सभी अपने आपको बचा कर रखिए। सरकार ने कहीं पर कंटेन्मेंट घोषित किया है, तो बहुत सोच समझ कर किया है। कम से कम वहां पर बड़ी सख्ती के साथ अपने घर पर रहिए।
- चालकों को मदद देकर एहसान नहीं कर रहा हूं, बल्कि अपना फर्ज निभा रहा हूं – अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आज एक आॅटो चालक का फोन आया। वह बहुत भाव-विभोर हो रहा था। उसका गला बिल्कुल भरा हुआ था। मैंने उससे पूछा, ‘क्या हुआ?’ उसने बताया कि उसके बैंक खाते में 5 हजार रुपये आ गए। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं आपका किन शब्दों में शुक्रिया करूं। उसने कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने ड्राइवरों का इतना ख्याल नहीं रखा। इतनी मुसीबत की घड़ी में आपने हमारा ख्याल रखा और मदद की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसी पर एहसान नहीं कर रहा हूं। यह आपका ही पैसा है। आपके ही काम आना चाहिए। मेरा यह फर्ज बनता है, जो कुछ मैं कर रहा हूं। आज मुझे यह खुशी है कि हमारे आॅटो, ग्रामीण सेवा, टैक्सी और ई-रिक्शा समेत जितने भी पीएसवी चालक हैं, उन सभी के खाते में पैसे पहुंचने शुरू हो गए हैं। अभी तक सरकार के पास करीब 1 लाख आवेदन आए हैं। अभी भी वेबसाइट चालू है और आवेदनों के आने का सिलसिला जारी है। 17 अप्रैल से उनके खाते में पैसे पहुंचने शुरू हो गए हैं। जो लोग भी आवेदन कर रहे हैं, उनके डाक्युमेंट की यथाशीघ्र जांच कर रहे हैं और उसके बाद उनके खाते में पैसे भेज रहे हैं। सभी के खाते में 5-5 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं।
- जिनके पास राशन कार्ड नहीं, ऐसे 3.5 लाख लोगों को दिया जा चुका है राशन – अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पूरी दिल्ली के अंदर सैनिटाइजेशन करने के लिए कुल 60 मशीनें लगी हैं। अभी तक दिल्ली के काफी इलाकों में सैनिटाइजेशन हो चुका है। जगह-जगह मशीनें जा रही हैं। इसके बावजूद यदि आपको अपने इलाके में पहले सैनिटाइजेशन कराना है, तो हमें बताइए, हम आपके इलाके में मशीनों के द्वारा सैनिटाइजेशन करा देंगे। दिल्ली में 71 लाख लोगों के पास राशन कार्ड हैं। उन सभी लोगों को राशन मिल चुका है। प्रत्येक कार्ड धारकों को 7.5 किलो राशन दिया गया है। इसके अलावा बहुत से ऐसे गरीब हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उन्हें राशन देने के लिए हमने वेबसाइट शुरू की है। उन्हे हमने कहा था कि आपके पास राशन कार्ड नहीं है, आप गरीब हैं और सरकार से फ्री में राशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप आवेदन करें। अभी तक 31 लाख लोगों ने आवेदन किया है। उन सभी लोगों को हम राशन देंगे। अब तक 3.5 लाख लोगों को राशन दे चुके हैं। स्कूलों में राशन बांटा जा रहा है। इन सब के अलावा मैं कहना चाहता हूं कि यह बहुत बड़ी त्रासदी है। जब तक आप सभी का साथ नहीं मिलेगा, अकेले हम कुछ नहीं कर सकते हैं। मुझे बहुत खुशी है कि हमारी पार्टी और दूसरी पार्टी के साथ समाज सेवी संस्थाओं के लोग अच्छे काम में लगे हुए हैं। किसी को कहीं पता चलता है कि वहां पर कोई भूखा है, तो वहां कोई न कोई व्यक्ति पहुंच कर मदद कर रहा है। यह धर्म व पुण्य का काम है। यही इंसानियत है। यही सच्ची पूजा और देशभक्ति है। इस समय कोई भी व्यक्ति दुखी मिले, उसकी मदद करें। जो लोग भी इस दुख की घड़ी में मदद कर रहे हैं, मैं उन सभी लोगों को सलाम करना चाहता हूं। मैं भी 24 घंटे आपकी सेवा में हाजिर हूं। हम लोग 24 घंटे लगे हुए हैं। कभी भी आपको किसी चीज की जरूरत हो, बेहिचक आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं।