दिल्ली सरकार के इस वाट्सएप नंबर से कोरोना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने एक वाट्सएप नंबर जारी किया है। इस वाट्सएप नंबर को अपने मोबाइल में सुरक्षित कर लें। इस नंबर पर आप कोरोना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जब आप इस नंबर पर कुछ लिख कर भेजेंगे, तो आपको जवाब में मैन्यू आ जाएगा और उस मैन्यू के आधार पर आप आगे इसे आॅपरेट कर सकते हैं। इससे आप कहां-कहां खाना मिल रहे हैं, कोरोना के क्या लक्षण हैं, करोना के बारे में दिल्ली सरकार की क्या-क्या व्यवस्था है, यह सभी जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं। यह वाट्सएप नंबर 8800007722 है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों, प्राइवेट, सरकारी और नगर निगम समेत सभी स्कूलों में करीब 44 लाख बच्चे पढ़ते हैं। यह सभी बच्चे अपने घरों बैठे हैं। अपने अभिभावकों से तरफ-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। अभिभावकों को समझ नहीं आ रहा है कि वे बच्चों को किस तरह समझाएं। लिहाजा कल (04 अप्रैल) दोपहर 3 बजे मैं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी और कुछ विशेषज्ञ बैठेंगे, जो बच्चों और अभिभावकों के सवालों के जवाब देंगे। बच्चों के मन में बहुत सारे सवाल हैं। मसलन, कोरोना क्या है? कैसे फैलता है? इसलिए पैरेंटिंग इन द टाइम आॅफ कोरोना विषय पर मैं, मनीष सिसोदिया और विशेषज्ञ बच्चों और अभिभावकों के सवालों के जवाब देंगे।