- विद्यालयों के लिए 100 ड्यूल डेस्क, 4 वाटर कूलर, 49 हैंड वाश भी डोनेट किये
- आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न सकारात्मक कार्य कर रहा है
- करीब 27 टैबलेट, 100 बेंच और कुर्सियां, 4 वाटर कूलर एमसीडी को सौंपे हैं
नई दिल्ली, 6 जुलाई 2022: दिल्ली नगर निगम के ईस्ट ऑफ़ कैलाश स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा से उन्नति के नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में आज आर डब्ल्यू ए, जी ब्लॉक ने रोटरी क्लब के सहयोग से दिव्यांग बच्चों के लिए 27 टेबलेट्स दिए। इसके अलावा आर डब्ल्यू ए, जी ब्लॉक ने दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों के लिए 100 ड्यूल डेस्क, 4 वाटर कूलर, 49 हैंड वाश भी डोनेट किये। इस मौके पर मध्य क्षेत्र के उपायुक्त, दानिश अशरफ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इनके अलावा आर डब्ल्यू ए, जी ब्लॉक एवं रोटरी क्लब के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपायुक्त दानिश अशरफ ने कहा कि आर डब्ल्यू ए, जी ब्लॉक तथा रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया और कहा कि शिक्षा कि उन्नति की दिशा में उनका यह योगदान निश्चित रूप से सराहनीय है। इससे ना केवल सामान्य छात्रों की उन्नति होगी बल्कि दिव्यांग बच्चों को भी ई-लर्निंग का अवसर मिलेगा। शिक्षा की उन्नति ी उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम यहाँ के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न सकारात्मक कार्य कर रहा है।
इस मौके पर आर डब्ल्यू ए, जी ब्लॉक के अध्यक्ष नरेंद्र मित्तल ने कहा कि आर डब्ल्यू ए, जी ब्लॉक तथा रोटरी क्लब सामाजिक हित में कार्य करने के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए करीब 27 टैबलेट, 100 बेंच और कुर्सियां, 4 वाटर कूलर एमसीडी को सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि आर डब्ल्यू ए, जी ब्लॉक शिक्षा से उन्नति कार्यक्रम के तहत दिल्ली नगर निगम स्कूलों के लिए भविष्य में भी कार्य करता रहेगा।