नई दिल्ली, 28 दिसंबर 2022: दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी नेता अब कितनी भी सफाई दें कि उनके जिन पार्षदों ने मंगलवार को महापौर एवं उप महापौर पद के लिए नामांकन किया था, वह कवरिंग कैंडिडेट थे और उन्होंने आज नामांकन वापस ले लिया है पर राजनीतिक रूप से अब यह साफ है कि आम आदमी पार्टी पार्षद दल में बिखराव हो चुका है और इसका असर महापौर एवं स्थाई समिति चुनाव में साफ नजर आयेगा।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि आम आदमी पार्टी अब कितनी भी सफाई दे पर अब यह साफ है कि पार्षद आशु ठाकुर एवं जलजकुमार ने पार्टी नीति के अंतर्गत नहीं बल्कि अपनी मर्जी से नामांकन किया था। सर्वविदित है कि नगर निगम पदों के चुनाव में नामांकन भरते वक्त ही फार्म की जांच हो जाती है अतः ना तो वहाँ नामांकन खारिज होने का डर होता है ना कवरिंग कैंडिडेट की कोई जरूरत। यह आश्चर्य का विषय है कि आम आदमी पार्टी अपने पार्षदों को संभाल नहीं पा रही है और वह अभी से बिखर रहे हैं।