- शिक्षकों को बर्ड-फ्लू निगरानी ड्यूटी में लगाने की मिली थी शिकायत
नई दिल्ली : दिल्ली में बर्ड-फ्लू की निगरानी के लिए रात के समय दिल्ली सरकार के शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई थी। जिसको लेकर जीएसटीए के महासचिव अजय वीर यादव ने इसे शिक्षकों के अपमान की हद बताया था और दिल्ली सरकार को इसका संज्ञान लेने की बात कही थी। इसे देखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरूवार को कहा कि कुछ जिलाधिकारियों द्वारा शिक्षकों को बर्ड-फ्लू निगरानी ड्यूटी में लगाने की शिकायत मिली थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर इस ड्यूटी से सभी शिक्षकों को मुक्त किया जा रहा है.। राजस्व विभाग के सभी डीएम को निर्देश दिया है कि बिना इजाजत शिक्षकों को इस तरह की ड्यूटी पर न लगाए।
गौरतलब है कि जीएसटीए महासचिव अजय वीर यादव बुधवार को शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखा था। इससे पहले उन्होंने कहा था कि शिक्षकों की इस तरह के कार्यों में ड्यूटी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व गुरु के पद की गरिमा के खिलाफ है। शिक्षक समाज का घोर अपमान है, शिक्षक संघ इसकी निंदा करता है। शिक्षा मंत्री को इस पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए। वार्षिक परीक्षाओं से पूर्व शिक्षकों का ये समय बच्चों की पढ़ाई के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हे ना की की बेगार के लिए।