नई दिल्ली, 19 जून। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सक प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश ने राजेन्द्र नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश भाटिया के समर्थन में आज एक विशाल बैठक का आयोजन किया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और राजेन्द्र नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश भाटिया उपस्थित रहे।
इस चिकित्सकों की बैठक में क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन करोल बाग के अध्यक्ष डॉ प्रशांत सेठ, सचिव डॉ क्षितिज वाली, डॉ अर्चना धवन, डॉ. सोना, डॉ अरविंद गुप्ता, डॉ अश्वनी कपूर, डॉ.अश्वनी मेहता, डॉ विनोद मित्तल, डॉ मनीष सिंह, डॉ. विजयंत गुप्ता, डॉ. सुभाष अग्रवाल, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ वीरेन्द्र रोहिल्ला, दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ हरीश गुप्ता, डी एम ए के पूर्व अध्यक्ष एवं सह संयोजक डॉ वी के मोंगा, डी एम ए के पूर्व अध्यक्ष एवं सह संयोजक डॉ अनिल गोयल, डी एम ए के पूर्व अध्यक्ष डॉ अनिल अग्रवाल, डी एम ए पूर्व सचिव डॉ आलोक भंडारी, आयुष के राष्ट्रीय सचिव डॉ केशव, डॉ रविंदर डबास, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ विकास कुमार, डॉ. धीरज इत्यादि सभी गणमान्य चिकित्सकों ने अपना पूर्ण समर्थन श्री राजेश भाटिया के लिए बैठक में प्रस्तावित किया ।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष गुप्ता ने चिकित्सकों को भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने के लिये धन्यवाद देते हुए कहा न केवल डाक्टर बल्कि सभी बुद्धिजीवी वर्ग अब आम आदमी पार्टी की आराजक राजनीति से तंग आ चुके हैं और इस उपचुनाव में भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। क्षेत्र के सभी बड़े हस्पतालों के डॉक्टर सर गंगा राम हॉस्पिटल, बीएलके हॉस्पिटल, अन्य सभी चिकित्सको एवं पेरामेडिकल स्वास्थ्य कर्मियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश भाटिया के लिए अपने संपूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।