नई दिल्ली, 17 जुलाई 2022: शिक्षाविद् दयानंद वत्स को आज दिल्ली कैंट स्थित डीजी एनसीसी ऑडिटोरियम में डीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने एनसीसी अचीवर अवार्ड 2022 से सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि उत्तरी बाहरी दिल्ली के बरवाला गाँव के निवासी दयानंद वत्स हंसराज कालेज में अध्ययन के दौरान वर्ष 1973-1976 में एनसीसी की 4-दिल्ली बटालियन में कैडेट रहे और ‘बी’ प्रमाण पत्र धारक हैं। आज 49 साल बाद उनकी एनसीसी सेवाओं का सम्मान किया गया। समारोह का आयोजन गिरीश निशाना, अध्यक्ष, एनसीसी एलुमनाई क्लब ऑफ दिल्ली द्वारा किया गया।
4 Attachments