- अरविंद सरकार कोविड मरीजों के बनावटी आंकड़े सृजित करके केस कम दिखाने के लिए अधिक विश्वसनीय आरटी-पीसीआर टेस्ट कम करके रैपिड एंटीजन टेस्ट अधिक कराने पर ज्यादा जोर दे रही है
- दिल्ली में कोरोना मामलों की वास्तविक संख्या की जानकारी के लिए गोल्ड स्टेंडर्ड आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जाने चाहिए
- अगर अरविन्द सरकार रेपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट पर निर्भर होकर दिल्लीवासियों को सुरक्षित समझ रही है, तो वह दिल्ली की जनता को महामारी के गंभीर संकट में धकेल रही है
- यह चौकाने वाला है कि 18 प्रतिशत रेपिड एंटीजेन टेस्ट जो नेगेटिव आये थे उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया तो वह पाजिटिव आए।
नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की दर कम दर्ज की जा रही है, जबकि दिल्ली में कोरोना के कुल 1,28,389 मामले हैं, और दिल्ली कोरोना मामलों में देश के शहरों में पहले नम्बर पर और राज्यों में तीसरे नम्बर पर है। उन्होंने कहा कि अरविंद सरकार कोविड पाजिटिव आंकड़ों में गड़बड़ी कर रही है, और जिस विश्वसनीयता के साथ रेपिड एंटीजेन टेस्ट पर दिल्ली सरकार पर भरोसा कर रही है, उसकी रिपोर्ट उतनी विश्वसनीय नही हैं।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस महामारी अभी तक चरम पर नही आई है। उन्होंने कहा कि जब देश भर में कल कोविड मामलों की संख्या कुल 13,49,310 थी और एक दिन में 49,310 नए कोरोना केस आए, जो देश भर में अभी तक सबसे अधिक है, तो यह कैसे संभव है कि दिल्ली में नए कोरोना पाजिटिव मामलों में कमी आ रही है। चौ0 अनिल कुमार ने पूछा कि यह विरोधाभास क्यों? उन्होंने कहा कि शायद दिल्ली सरकार गोल्ड स्टैंडर्ड आरटी-पीसीआर टेस्ट की तुलना में रैपिड एंटीजन टेस्ट पर अधिक भरोसा करती है, जबकि यह अधिक विश्वसनीय नहीं है क्योंकि रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान के नेगेटिव मामलों का दोबारा आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने पर पाजिटिव आये मामालों में बढ़ौत्तरी आई है, जबकि यह चौकाने वाला है कि 18 प्रतिशत रेपिड एंटीजेन टेस्ट जो नेगेटिव आये थे उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया तो वह पाजिटिव आए। उन्होंने कहा कि जब सरकार कह रही है कि कोरोना के मामले कम हो रहे थे तो फिर कंटेनमेन्ट जोन बढ़कर 704 कैसे हो गए। संवाददाता सम्मेलन में चौ0 अनिल कुमार के साथ पूर्व मंत्री डा0 नरेन्द्र नाथ, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जय किशन और श्री अली मेंहदी मौजूद थे।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि राजधानी में 2 मार्च को कोरोना के सिर्फ 2 मामले थे, परंतु अरविन्द सरकार ने कोविड मामलों में आई तेजी से वृद्धि से घबरा कर आंकड़ों को सच्चाई को सामने आने के डर से झूठे बयान देकर कर रही है कि दिल्ली में मामले कम आ रहे है, और दिल्ली की सच्चाई छिपाने के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट पर कम जोर देकर रैपिड एंटीजेन टेस्ट करा रही है । उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट पर जोर दिया जाए तो कोविड मरीजों की वास्तविक तस्वीर सामने आ जाएगी। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि 19 जून से 15 जुलाई, 2020 तक रैपिड एंटीजन टेस्ट्स का दिल्ली में 70 प्रतिशत (2,81,555 मामलों) में 6.92 प्रतिशत केस ही कोरोना पॉजिटिव आए जबकि 30 प्रतिशत आरटी-पीसीआर टेस्ट (1,20,505 मामले) में 36.34 प्रतिशत पॉजिटिव आए, इससे साफ हो जाता है कि राजधानी में पॉजिटिव मामलों में बढ़ौत्तरी हो रही है।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि समय से पहले सुरक्षा कम करने के लिए कोविड टेस्ट-ट्रेस-ट्रीट के तहत किए जा रहे रेपिड एंटीजेन टेस्ट की विश्वसनियता पूरी तरह सही नही है जबकि इसकी तुलना में गोल्ड स्टैंडर्ड आरटी-पीसीआर टेस्ट की पाजिटिविटी का प्रतिशत देखे तो इसमें अधिक विश्वसनियता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और आई.सी.एम.आर. द्वारा कराए गए सीरोलॉजी सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 23 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव है। मतलब रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 50 लाख लोग दिल्ली में कोरोना महामारी से प्रभावित है।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यह दावा करने के बावजूद कि 500 प्लाज्मा सैम्पल उपलब्ध है, तो फिर प्लाजमा की कालाबारी क्यों हो रही है, और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 4878 कोरोना के मरीज़ अभी भी भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल मरीजों को प्लाज्मा की व्यवस्था करने को कहने की बजाय, अस्पतालां को स्वयं ही प्लाजमा की व्यवस्था करके मरीजों को प्लाजमा की सुविधा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को प्लाजमा दानदाताओं को अधिक से अधिक प्रोत्साहन करने के लिए प्जालमा डोनर को प्रोत्साहन राशि भी देनी चाहिए।
चौ0 अनिल कुमार ने सुझाव दिया कि दिल्ली सरकार को राजधानी में कोविड-प्रभावित की वास्तविक संख्या जानने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट की जगह आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यद्यपि विशेषज्ञ मानते हैं कि बड़े पैमाने पर परीक्षण करने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट जल्दी होते हैं, और इस टेस्ट में आए नेगेटिव मामलों देखकर अरविंद सरकार को सुस्त नही बैठना चाहिए। अगर अरविन्द सरकार रेपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट पर निर्भर होकर दिल्लीवासियों को सुरक्षित समझ रही है, तो वह दिल्ली की जनता को महामारी के गंभीर संकट में धकेल रही है।
- ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन ने अपनी समस्याओं से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार को अवगत कराया।
दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के सदस्यों और पदाधिकारियों ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आज अपनी समस्याओं को बताया। ऑटो, टैक्सी और कमर्शियल वाहन चालकों ने चौ0 अनिल कुमार को बताया कि राजधानी में मार्च, 2020 से कोविड-19 महामारी लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही ऑटो, टैक्सी और कमर्शियल वाहन चालकों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार ने केंद्र और दिल्ली की अरविंद सरकार में सत्ता संभाली है, ऑटो-टैक्सी और अन्य कमर्शियल वाहन चालकों के लिए वितियं संकट का समय रहा है और कोरोना महामारी के कारण तो वे अनिश्चित वित्तीय संकट की स्थिति में आ गए है। चौ0 अनिल कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे संबंधित अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाकर उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान खोजने की कोशिश करेंगे और आप लोगों की समस्याओं का हल निकालने के लिए उचित कदम उठाऐंगे।