- भाजपा के विधायकों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से की मांग
नई दिल्ली: दिल्ली के भाजपा विधायकों ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरूल इस्लाम खान पर देश की एकता-अखंडता को खतरे में डालने, राजद्रोह करने, दुनिया के तमाम देशों में भारत की धर्म निरपेक्ष छवि को खराब करने की कोशिश करने और हिन्दू-मुसलमानों के बीच नफरत और घृणा का माहौल कायम करने का प्रयास करने जैसे बेहद संवेदनशील आरोप लगाते हुए दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल से यह मांग की है कि अध्यक्ष खान के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाए और उन्हें उनके पद से तुरंत हटाया जाए।
दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि गुरूवार को दिल्ली के सभी भाजपा विधायकों ने उपराज्यपाल बैजल से राजनिवास में मुलाकात कर खान के 28 अप्रैल, 2020 के आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट का हवाला देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने उपराज्यपाल बैजल की एक पत्र भी सौंपा जिसमे कहा गया है कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष खान का यह कहना गलत, अपमानजनक और राष्ट्र विरोधी है कि भारत में मुसलमानों को सताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खान ने भारत सरकार पर मुसलमानों के कल्याण की परवाह न करने का झूठा आरोप लगाते हुए राजद्रोह भी किया है। बिधूड़ी ने कहा कि खान ने जाकिर नाइक का उल्लेख सम्मानित व्यक्ति कहकर किया है, जो हमारे देश में सबसे अधिक वांछित अपराधियों में से एक है। वह मलेशिया में छिपा हुआ है और भारत सरकार उसको प्रत्यर्पित करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। बिधूड़ी सहित सभी भाजपा विधायकों ने खान के पोस्ट को बेहद खतरनाक बताते हुए उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए, 153ए, 153, 295ए ,119 और 166, 167 सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मुकदमा चलाने और उन्हें तुरंत पद से हटाने की मांग की है। उपराज्यपाल बैजल से मुलाकात करने वालों में नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी के अलावा भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट, ओ पी शर्मा, अनिल वाजपेयी, अभय वर्मा, जितेंद्र महाजन और अजय महावर भी शामिल थे। बिधुडी ने बताया कि सोशल डिस्टेंंिसग नियम का पालन करते हुए दो समुह में भाजपा विधायक उपराज्यपाल से मिले।