– दिल्लीवालों को मुझ पर भरोसा है, मुझे केवल जनता का भरोसा चाहिए- अरविंद केजरीवाल
– पानी बिल माफी योजना को रोकने से नाराज लोगों ने भाजपा का पुतला और बिल की प्रतियां जलाई
– पानी बिल के मुद्दे पर ‘‘आप’’ का विरोध-प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवालों से कहा, ‘‘सातों सीट दे दो, लोकसभा चुनाव जीतने के 15 दिन के अंदर बिल माफ
– अगर आपके आसपास कोई भाजपा वाला रहता हो तो उसकी घंटी बजाना और उसके सामने बिल जलाकर फेंक आना- भाजपा के सातों सांसद कभी दिल्ली की बात नहीं करते, ये सातों सीट हमें मिल जाए तो दिल्ली को सुरक्षा कवच मिलेगा और सारे काम होंगे, एलजी कोई काम नहीं रोक पाएंगे- डीजेबी से स्कीम पास हो चुका है, अब कैबिनेट में पास होनी है, लेकिन भाजपा ने एलजी से कहकर स्कीम रूकवा दी- एक आम आदमी को लगातार तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने की वजह से भाजपा वाले दिल्लीवालों से बदला ले रहे हैं- मैं दिल्लीवालों का भाई और बेटा हूं, मैं मर जाउंगा-कट जाउंगा, लेकिन दिल्लीवालों को दुखी नहीं देख सकता- हम दिल्लीवालों के विकास और तरक्की के लिए काम करते हैं, भाजपा वाले दिल्ली को बर्बाद और दुःखी करने में लगे रहते हैं, मारने वाले से राहत देने वाला बड़ा होता है- जब एमसीडी में भाजपा की सरकार थी, तब इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक पर बुल्डोजर चला दिया था, ये 10 क्लीनिक तोड़े तो हमने 100 और बनवा दिए- एलजी के आदेश पर अफसरों ने मोहल्ला क्लीनिकों में टेस्ट, दवाइयां, बिजली और किराया देना बंद कर दिया, इनको पाप लगेगा
नई दिल्ली, 25 फरवरी 2024
दिल्ली के 11 लाख लोगों को गलत पानी के बिलों से राहत देने के लिए सरकार द्वारा लाई जा रही वन टाइम सेटलमेंट स्कीम रोकने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी मुख्यालय पर हुए प्रदर्शन में पूरी दिल्ली से भारी संख्या में आए लोगों ने सीएम अरविंद केजरीवाल को अपने भारी-भरकम पानी के बिल दिखाए। सीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि दिल्ली में सात लोकसभा की सीटें हैं। मेरी अपील है कि इस बार ये सातों सीट इंडिया गठबंधन को दे दो और चुनाव जीतने के 15 दिन के अंदर सबका बिल माफ कर देंगे। यह स्कीम कैबिनेट में पास होनी है, लेकिन भाजपा ने एलजी से कहकर रूकवा दी है।। उन्होंने कहा कि भाजपा के सातों सांसद कभी दिल्ली की बात नहीं करते हैं। अगर ये सातों सीट हमें मिल जाए तो दिल्ली को सुरक्षा कवच मिलेगा और सारे काम होंगे। अगर आपके आसपास कोई भाजपा वाला रह रहा हो तो उसके घर की घंटी बजाना और उसके सामने ही पानी के गलत बिलों को जला देना। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, कई मंत्री और उपाध्यक्ष समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कल गोविंदपुरी में 50 वर्ग गज के मकान में रह रहे लोगों ने मुझे तीन लाख तक के बिल दिखाए- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी ने दिल्लीवालों के साथ रविवार को पानी के गलत बिलों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक समेत दिल्ली के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए।पार्टी मुख्यालय पर हुए विशाल विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को कालकाजी स्थित गोविंदपुरी के कई घरों में गया। वहां हर दूसरे-तीसरे घर में पानी का गलत बिल आया हुआ है। 50-50 गज के मकान हैं। इसके बावजूद लोगों के 25 हजार से लेकर तीन लाख तक बिल थे। अगर 40-40 हजार बिल आएंगे तो एक गरीब आदमी क्या खाएगा और अपने बच्चों को कैसे पढ़ाएगा। जाहिर तौर पर ये सारा बिल गलत हैं। गलत बिलों का सिलसिला कोरोना के समय शुरू हुआ। कोरोना के दौरान मीटर रीडर कई महीनों तक रीडिंग लेने नहीं गए। उन्होंने दफ्तर में बैठ कर गलत रीडिंग भर दी। उसके बाद गलत बिल बन गया। उस पर ब्याज और एलपीएससी लगने लगा और लोगों का अब दो-तीन लाख का बिल हो गया है।
जिन लोगों के पानी का बिल गलत आया है, वो बिल न भरें- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लगभग 11 लाख परिवारों के पानी के गलत बिल आए हुए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के दो करोड़ लोगों की सरकार है। अगर भाजपा वालों की सरकार होती तो ये लोग सबके पानी के कनेक्शन काट दिए होते। लेकिन जब तक आपका बेटा केजरीवाल जिंदा है, तब तक किसी का कनेक्शन नहीं कटने दूंगा। जिन लोगों को लगता है कि उनके पानी का बिल ठीक है, तो वो बिल जमा कर दें। लेकिन जिन लोगों को लगता है कि उनका पानी का बिल गलत आया है तो बिल मत भरना। अभी केजरीवाल है। हम भाजपा वालों को गुंडागर्दी बिल्कुल नहीं करने देंगे। हम एक जिम्मेदार सरकार की तरह 11 लाख लोगों के पानी के बिल ठीक नहीं किए जा सकते। अगर इतने लोगों के बिल ठीक करने लगे तो 80 साल लग जाएंगे। इसी को देखते हुए हमने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम बनाई है।
फ्री बिजली-पानी देना सरकार की पॉलिसी है, सबका बिल जीरो होना चाहिए- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्कीम की पूरी डिटेल दिल्लीवालों के सामने रखते हुए कहा कि एक से पांच साल के अंदर अगर आपका कोई भी दो ओके बिल है तो उसे ले लेंगे और उसका औसत निकाल लेंगे। इसके बाद आपने जितने समय का बिल नहीं जमा किया है, उसको शामिल करते हुए नया बिल बना दिया जाएगा। अगर आपका 20 हजार लीटर पानी प्रतिमाह से कम की खपत है तो वो 5-7 साल का सारा बिल जीरो हो जाएगा। हमारा मानना है कि स्कीम से लगभग 95 फीसद लोगों के पानी का जीरो बिल हो जाएगा। यह दिल्ली की जनता हक है। सरकार की यह पॉलिसी है कि हम फ्री बिजली और पानी देंगे। इसलिए सबका बिल जीरो होना भी चाहिए, यह गलत नहीं है। लोगों ने जो बिल आए हैं, वो गलत आए हैं। स्कीम में एक क्लॉज यह है कि अगर किसी व्यक्ति ने पांच साल में एक बार भी बिल नहीं जमा किया है। ऐसी स्थिति में यह देखा जाएगा कि वो किस जगह रह रहा है। जहां आप रह रहे होंगे, वहां आसपास के कुछ लोगों के ओके बिल ले लेंगे और उसकी औसत निकाल लेंगे। हम यह मान लेंगे कि जितना पड़ोसी पानी का इस्तेमाल कर रहा है, उतना ही आप भी कर रहे होंगे। पड़ोसी का औसत बिल ही आपका बिल मान लिया जाएगा। अगर पड़ोसियों का औसत बिल 20 हजार लीटर प्रतिमाह से कम है तो आपका 5-7 साल पहले तक का सारा पानी का बिल जीरो हो जाएगा।
अगर सरकार दिल्लीवालों की समस्या का समाधान निकाल रही है तो भाजपा को भी साथ देना चाहिए- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 13 जून 2023 को दिल्ली जल बोर्ड ने यह स्कीम पास कर दी है। अब यह स्कीम कैबिनेट में पास करनी है। लेकिन भाजपा वालों ने एलजी से कहकर यह स्कीम रूकवा दी। अफसरों को भी धमकी दी गई है और वो रो रहे हैं। मैंने कभी भी इतने वरिष्ठ आईएएस अफसरों को रोते हुए नहीं देखा। अफसरों ने पूछने पर बताया कि हमें धमकी दी गई है कि अगर तुम यह स्कीम कैबिनेट में लेकर आए तो सस्पेंड कर देंगे। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे जेल में हैं, वैसे ही तुम पर भी ईडी-सीबीआई से झूठे केस लगवा कर जेल में डाल देंगे। मैं दिल्लीवालों से पूछना चाहता हूं कि क्या अफसरों को धमकाना सही है। अगर पूरी दिल्ली किसी समस्या से दुखी है और उसका समाधान निकल रहा है तो भाजपा को सरकार का साथ देना चाहिए। हम जितने भी अच्छे काम करते हैं, भाजपा वो सारे काम रोकने की कोशिश करती है। ये लोग अफसरों को धमकी देकर स्कीम को कैबिनेट में लाने से रोक दिया।
केजरीवाल दिल्लीवालों से प्यार करता है और दिल्लीवालों के लिए कुछ भी कर सकता है
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले दिल्लीवालों से नफरत करते हैं। क्योंकि दिल्ली की जनता ने एक नहीं, लगातार तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई। एक बार दिल्लीवालों ने भाजपा को 70 में से 3 सीट दी और दूसरी बार 70 में 8 सीटें दी। अब ये लोग दिल्लीवालों से इतना नाराज हैं कि दिल्लीवालों से नफरत करने लगे हैं। भाजपा वाले दिल्लीवालों से बदला ले रहे हैं कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कि तुमने एक आम आदमी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया। लेकिन केजरीवाल दिल्लीवालों से प्यार करता है। मैं दिल्लीवालों के लिए कुछ भी कर सकता हूं। मैं दिल्लीवालों का भाई और बेटा हूं, मैं मर जाउंगा-कट जाउंगा, लेकिन दिल्लीवालों को दुखी नहीं देख सकता। दस साल पहले मैं कुछ भी नहीं था। ऐसे ही दिल्ली की गलियों में घूमा करता था। सुंदर नगर की झुग्गियों में परिवर्तन नाम की एक एनजीओ चलाया करता था। दिल्लीवालों ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे दी कि इसका एहसान सात जन्मों में भी चुका सकता। भाजपा वाले दिल्लीवालों पर जो भी अत्याचार करेंगे, मैं भाजपा वालों के सामने दीवार बन कर खड़ा हो जाउंगा।
सीसीटीवी कैमरे की फाइल पास कराने के लिए हमने एलजी हाउस में 10 दिन धरना दिया – अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से कुछ साल पहले एलजी ने मोहल्ला क्लीनिक रोक दिए थे। ये इतने गंदे लोग हैं। जब एमसीडी में भाजपा का राज था, उस समय हमने दिल्ली में कई मोहल्ला क्लीनिक बनाए थे। लेकिन इन लोगों ने एमसीडी से कहकर मोहल्ला क्लीनिक पर बुल्डोजर चलवा दिया था। बना हुआ सरकारी क्लीनिक में मरीज अपना इलाज करा रहे थे, डॉक्टर थे, अंदर दवाइयां पड़ी थीं, उस मोहल्ला क्लीनिक के उपर भाजपा वालों ने बुल्डोजर चलवा दिया। लेकिन मैंने मोहल्ला क्लीनिक नहीं रूकने दिया। भाजपा वालों ने सरकार के 10 मोहल्ला क्लीनिक पर बुलडोजर चलवाया तो मैंने 100 नया बनवा दिया। आज दिल्ली के गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक बने हुए हैं और हर व्यक्ति को उसमें इलाज मिल रहा है। हमने सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहा तो एलजी ने उसकी फाइल नहीं पास कर रहे थे। ढाई साल इंतजार के बाद मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय के साथ मैं एलजी हाउस में घुस गए और 10 दिन तक वहीं पर धरना दिए और सीसीटीवी की फाइल पास करा कर लाया। अगर दिल्ली पूर्ण राज्य होता और एलजी नहीं होते तो 10 का काम होने में दो साल नहीं लगते। फिर भी मैंने कोई काम रूकने नहीं दिया। घनत्व के मामले में प्रति वर्ग किलोमीटर के दायरे में आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे दिल्ली में हैं।
मैं दिल्ली में इतने शानदार सरकारी स्कूल बनाउंगा, जिसे पूरी दुनिया याद करेगी- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने स्कूल रोकने की कोशिश की। हमने बच्चों के लिए शानदार क्लासरूम बनाए। आज बहुत सारे मां-बाप प्राइवेट स्कूलों से अपने बच्चों को निकाल कर सरकारी स्कूलों में भर्ती करा रहे हैं। एक सरकारी स्कूल में एक बच्चे ने मुझे बताया कि वो सेंट कोलंबस स्कूल में पढ़ता था। यह दिल्ली का सबसे बड़ा प्राइवेट स्कूल है। अगर सेंट कोलंबस जैसे बड़े नामी प्राइवेट स्कूलों से बच्चे नाम कटवा कर हमारे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। अगर मैं कहूं कि मैंने अच्छे स्कूल बना दिया तो यह मानने वाली बात नहीं है। आज हम सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को जो सुविधाएं दे रहे हैं, वो प्राइवेट स्कूलों में नहीं हैं। सरकारी स्कूलों में शानदार डेस्ट और स्मार्ट बोर्ड लगे हैं। शानदार ऑडिटोरियम हैं। भाजपा वालों ने मनीष सिसोदिया पर केस कर दिया। ये कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में इतनी सुविधाएं देने की क्या जरूरत है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया पर एफआईआर कर दी। इनका यह आरोप नहीं है कि मनीष सिसोदिया ने पैसे खाएं, बल्कि इनका आरोप यह है कि सरकारी स्कूलों में इतनी सुविधाएं देने की क्या जरूरत है। मैं दिल्ली के अंदर ऐसे शानदार सरकारी स्कूल बनाउंगा, जिसे पूरी दुनिया याद करेगी। इन्होंने दिल्ली के स्कूल रोकने की कोशिश की। ये लोग इतने घटिया हैं। ये लोग चाहते हैं कि गरीबों के बच्चों को इनके बच्चों जैसी शिक्षा नहीं मिलनी चाहिए।
मेरा दिल जानता है कि कैसे मैं सरकार चला रहा हूं, मुझे तो नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए, लेकिन मुझे पुरस्कार नहीं, आपका प्यार और भरोसा चाहिए – अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि भाजपा वालों ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को रोकने की कोशिश की। मैं अपने दिल्लीवालों को सारी बातें बताता नहीं हूं, लेकिन मेरा दिल जानता है कि कैसे मैं सरकार चला रहा हूं। किस तरह से भाजपा और एलजी ने दिल्ली के लोगों को दुखी किया और किस तरह दिल्लीवालों का बेटा केजरीवाल ने उनकी सारी समस्याओं का समाधान किया। इस बात के लिए मुझे नोवेल पुरस्कार मिलना चाहिए। लेकिन मेरा नोवेल पुरस्कार दिल्ली की जनता है। शनिवार को जब मैं गोविंदपुरी में घर-घर जाकर लोगों से मिला तो वो एक ही बात कह रहे थे कि हमें केवल आप पर ही भरोसा है। भाजपा वालों पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। दिल्लीवालों का यह प्यार और भरोसा नोवेल पुरस्कार से भी बड़ा है। मुझे नोवेल पुरस्कार नहीं, जनता का केवल भरोसा चाहिए। इन्होंने पिछले साल तीन महीने के लिए सारे मोहल्ला क्लीनिकों की दवाइयां बंद करा दी। कई मोहल्ला क्लीनिक किराए के मकान में चल रहे हैं। इन लोगों ने उन मोहल्ला क्लीनिकों का किराया तक रोक दिया। इन्होंने लैब में टेस्ट बंद करवा कर गंदी राजनीति की।
सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर दिया था कि अधिकारी चुने हुए मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करें, लेकिन भाजपा ने कानून लाकर उसे रद्द कर दिया- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता को बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, फिर भी काम क्यों रूक रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर किया था कि सारे अधिकारी चुने हुए मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करेंगे। लेकिन भाजपा वालों ने संसद में कानून लाकर ऑर्डर रद्द कर दिया और कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री को नहीं, एलजी को रिपोर्ट करेंगे। अब दिल्ली सरकार में तैनात अधिकारी सरकार के बजाय एलजी की सुनते हैं। एलजी के आदेश पर ही अफसरों ने मोहल्ला क्लीनिकों में टेस्ट, दवाइयां, बिजली और किराया देना बंद कर दिया। इनको पाप लगेगा। उपर वाला देख रहा है। इनको सत्ता का अहंकार हो गया है। इन्हीं की तरह रावण को भी अहंकार हो गया था कि वो खुदा है। भाजपा भगवान नहीं है, उपर वाला सब देख रहा है। आखिर में हर कर्म का फल मिलता है। मैं इनसे लड़-लड़ कर सारी दवाइयां और टेस्ट दोबारा चालू करा दी और किराया व बकाया भुगतान करा दिया।
दूसरे कामों की तरह पानी का बिल भी ठीक करा दूंगा, मुझे सिर्फ दिल्लीवालों का साथ चाहिए- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप चिंता मत करना, आपका बेटा जिंदगा है, यह पानी के बिल भी ठीक करा कर रहूंगा। केजरीवाल दिल्लीवालों को बहुत प्यार करता है। जैसे अभी तक मैंने दूसरे सारे काम कराया था, वैसे ही यह काम भी करा दूंगा। दिल्लीवालों से मेरी गुजारिश है कि मुझे दिल्लीवालों का साथ चाहिए। आप मुझे बेटा-भाई तो कहते हैं, परिवार का हिस्सा भी मानते हैं, लेकिन लोकसभा में भाजपा को वोट दे देते हैं। इस बार अगर दिल्ली में सातों सांसद इंडिया गठबंधन के आ गए तो दिल्ली के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बन जाएगा। फिर संसद के अंदर दिल्ली की आवाज उठेगी। जिन सातों सांसदों को चुना गया था, वो कभी भी दिल्ली की बात नहीं करते हैं। भाजपा के सात में से एक भी सांसद ने कभी दिल्ली की आवाज नहीं उठाई है। दिल्लीवालों से अपील है कि दिल्ली की सातों सीट मुझे दे दो, उसके बाद किसी एलजी की दिल्लीवालों की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं होगी। आप यह सातों सीट आम आदमी पार्टी को दे दो, लोकसभा चुनाव खत्म होने के 15 दिन के अंदर सारे बिल जीरो हो जाएंगे। गलत बिलों को भरने की जरूरत है। आपके आसपास अगर कोई भाजपा वाला हो तो उसके घर की घंटी बजाना और अपना बिल जलाकर उसके सामने फेंक आना।
लोगों ने भाजपा के पुतले के साथ पानी का बिल भी जलाया
विरोध-प्रदर्शन में आए लोगों में स्कीम रोकने वाली भाजपा के प्रति भारी आक्रोश दिखा। जब सीएम अरविंद केजरीवाल अपना संबोधन खत्म कर वहां से चले गए तब लोगों ने विरोध दिखाते हुए भाजपा का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने अपने गलत पानी बिलों की प्रतियां भी जलाई। लोग हाथों में नारों लिखी तख्तियां लेकर आए थे और लोगों ने भाजपा वाले शर्म करो, शर्म नहीं तो डूब मरो और बीजेपी हाय-हाय के नारे लगाए। लोगों ने मांग की कि वन टाइम सेटलमेंट योजना को जल्द लाया जाए ताकि उनको पानी के गलत बिल से छुटकारा मिल सके।
जनता को है सीएम केजरीवाल पर पूरा भरोसा
विरोध-प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल होकर दिल्लीवालों ने बता दिया कि वो अरविंद केजरीवाल के साथ हैं। लोग लगातार मुख्यमंत्री के समर्थन में नारेबाजी करते देखे गए। इस दौरान लोगों ने कहा कि उन्हें अपने मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है। भाजपा और एलजी द्वारा इस स्कीम को रोकना बिल्कुल गलत है। जब तक हमारे बिल ठीक नहीं हो जाते, तब तक हम पानी के बिल नहीं भरेंगे।
लोगों को समझ नहीं आ रहा, बच्चे पढ़ाएं या बिल भरें
दिल्ली में लगभग 11 लाख से ज्यादा लोगों के पानी के बिल आए हैं। इनमे ज्यादातर वे लोग हैं, जिनका पहले जीरो बिल आया करता था। इनमे अधिकतर लोग मध्यमवर्गीय और गरीब परिवार हैं। अब इनमे काफी लोगों का बिल 20 हजार रुपए लेकर तीन लाख रुपए तक आया है। शनिवार को सीएम से संवाद के दौरान लाखों रुपए के बिला दिखाते हुए कई लोगों ने कहा कि वो अपने बच्चों को पढ़ाएं या बिल भरें। हालांकि सीएम ने सबको भरोसा दिया कि सारे गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।