– पुलिस आयुक्त से किया अनुरोध, सिफारिश गृह मंत्रालय को भेजे
नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के मुंडका गांव में विगत 13 मई को हुए भयानक अग्निकांड में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताने के लिए चौगामा विकास समिति की एक बैठक रविवार को गांव रसूलपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासचिव विजेंद्र डबास ने बताया कि भविष्य में ऐसे भयावह अग्निकांडों से निपटने के लिए हमारी राय है कि ऐसी स्थिति में दिल्ली पुलिस, दिल्ली फायर सर्विस व डिजास्टर मैनेजमेंट आदि प्रमुख विभागों को उसी वक्त आपातकाल के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाना चाहिए ताकि लोगों की वह जान माल की हानि को बचाया जा सके।
समिति पदाधिकारी डबास ने बताया कि कई बार यह देखा गया है कि किसी धनाढ्य व्यक्ति की जान बचाने के लिए सरकारें हवाई जहाज से हार्ट या जरूरी शरीर के अंग लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर का इस्तेमाल किया जाता है तो क्यों ने ऐसी परिस्थितियों में तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाना चाहिए। इस संबंध में दिल्ली के पुलिस आयुक्त महोदय से अनुरोध है कि वह अपनी सिफारिश गृह मंत्रालय को भेजकर ऐसी उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कराएं ताकि निकट भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटा जा सके इसके साथ साथ हमारी है मांग भी है कि इस क्षेत्र में जहां जहां जहां फैक्ट्रियां हैं वहां पर कुछ फायर स्टेशन और खोले जाएं और इससे निबटने के लिए तरह-तरह के प्रयास एवं सुझाव लिए जाएं।