- समिति ने 108 भक्तों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा के लिए किया रवाना
- कई बार इस तरह की यात्रा बुजुर्गों के लिए आयोजित की गई
नई दिल्ली : हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा रोहिणी दिल्ली समिति के द्वारा बादली गांव के अंबेडकर तिकोना पार्क से माता वैष्णो देवी, सर्वण मंदिर और बाघा बॉर्डर के लिए निःशुल्क यात्रा का प्रावधान किया गया। इस अवसर पर इंदर सिंह नंबरदार बादली ने बताया कि समिति के द्वारा 108 भक्तों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा के लिए बादली गाँव से बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान समिति की ओर से रहने और खाने की व्यवस्था भी निःशुल्क दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारी समिति का लक्ष्य गरीब लोगों की मदद करना है।
समिति द्वारा कई बार इस तरह की यात्रा बुजुर्गों के लिए आयोजित की गई है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी समिति के इस कार्य को सराहा। इस मौके पर इंदर सिंह नंबरदार बादली, धर्मवीर यादव, सूरज यादव,अमित चौहान, राजेश यादव, चंद्र मोहन गौतम, श्यामलाल ढींगरा, मुकेश कश्यप, सतीश कुमार सतते, चुटकी, सुभाष यादव, हजारीलाल, डालचंद, किशन अभिलाषी, ईश्वर सिंह, सतीश कुमार, राजकुमार राजू, रविंद्र कुमार निकके, डोली रानी, सीमा यादव सहित कई अन्य लोगों मौजूद रहे।