Saturday, September 7, 2024
Homeअंतराष्ट्रीयमैं खुद बेड का इंतजाम करने के लिए जमीन पर उतरूंगा, चुनौती...

मैं खुद बेड का इंतजाम करने के लिए जमीन पर उतरूंगा, चुनौती काफी बड़ी है : अरंविंद केजरीवाल

  • केंद्र सरकार और एलजी के आदेश को लागू करेंगे,  हमें एक दूसरे से नहीं, सबको मिलकर कोरोना से लड़ना है
  • दिल्ली में बाहर से मरीजों के आने पर अब 15 जुलाई तक हमें 65 हजार और 31 जुलाई तक 1.5 लाख बेड की जरूरत पड़ेगी
  • यह समय आपस में लड़ने और राजनीति करने का नहीं, हम एकजुट होकर लड़ेंगे, तभी कोरोना से जीत पाएंगे-
  • कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा, हमें संक्रमण से बचने के लिए इन तीन चीजों को जन आंदोलन बनाना होगा
  • मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और साबुन से हाथ धोना – अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और एलजी के आदेश का हम अक्षरसः पालन करेंगे । केंद्र सरकार और एलजी ने दिल्ली की कैबिनेट के उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें दिल्ली सरकार के अस्पतालों में केवल दिल्ली के लोगों का इलाज करने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में उपराज्यपाल ने आदेश जारी कर दिया है। अब हमें किसी वाद-विवाद नहीं करना है। एलजी के आदेश के बाद अब दिल्ली को 15 जुलाई तक 65 हजार और 31 जुलाई तक 1.5 लाख बेड की जरूरत पड़ेगी। यह समय आपस में लड़ने और राजनीति करने का नहीं है। हम एकजुट होकर लड़ेंगे, तभी कोरोना से जीत पांएगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बेड का इंतजाम करने के लिए मैं खुद जमीन पर उतरूंगा। चुनौती बड़ी है, लेकिन हम पूरी ईमानदारी से कोशिश करेंगे। दिल्ली में अभी 31 हजार केस हैं। इसमें 12 हजार लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, 18 हजार केस अभी एक्टिव हैं और 900 लोगों की मौत हो चुकी है।

मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, शुभकामनाएं भेजने वालों को शुक्रिया- अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो दिन से थोड़ा बुखार था और गले में खरांस थी। रविवार को थोड़ा बुखार हुआ, तो सभी ने सुझाव दिया कि कोराना का वक्त चल रहा है और यही लक्षण होते हैं। कोरोना का टेस्ट करा लेना चाहिए। कल सुबह कोरोना का टेस्ट हुआ था और शाम तक रिपोर्ट निगेटिव आई। इस दौरान आप सभी लोगों ने अपनी दुआएं और आर्शीवाद भेजा और उपर वाले की कृपा से टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। जिन्होंने अपनी शुभकामना संदेश भेजा, आप सभी लोगों को बहुत शुक्रिया है। मैं अपने घर के एक कमरे में खुद को बंद किए हुए पिछले दो दिन से सब देख रहा था। मेरा शरीर तो यहां था, लेकिन मेरा मन इसी में था कि दिल्ली में कोरोना को कम करने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है। आज दिल्ली में 31 हजार केस हो चुके हैं। इसमें करीब 12 हजार लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी 18 हजार एक्टिव केस हैं। करीब 900 लोगों की मौत हो चुकी है। 18 हजार एक्टिव केस में से 15 हजार लोग होम आइसोलेशन में करा रहे हैं।

मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग को जन आंदोलन बनाना होगा – अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल एसडीएमए की बैठक थी। उसमें मुझे भी जाना था, लेकिन मै नहीं जा सका। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी और अन्य मंत्रीगण गए थे। एलजी साहब ने इसकी अध्यक्षता की थी। वहां पर सरकार द्वारा जो आंकड़े प्रस्तुत किए गए, वो आंकड़े दिखाते हैं कि आने वाले समय में दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी से फैलने वाला है। 15 जून को संभावना है कि 44 हजार केस हो जाएंगे, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। 30 जून तक एक लाख, 15 जुलाई तक 2.25 लाख केस और 31 जुलाई तक लगभग 5.32 केस हो जाएंगे। इसे देखते हुए 15 जून तक हमें 6681 बेड की जरूरत पड़ेगी। 30 जून तक हमें 15 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी। 15 जुलाई तक 33 हजार और 31 जुलाई तक 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी। यह चुनौती बहुत बड़ी है। इसमें सबसे पहले हम सभी को अपने आप को कोरोना से बचाना है। इसे रोकने के लिए अब हमें तीन बातों को जन आंदोलन बनाना है। हमें हमेशा मास्क पहन कर घर से निकलना है। हमें बार-बार हाथ धोना और सैनिटाइज करना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। अभी तक हम कहते थे कि हमें करना है। अब हमें यह भी करना है कि यदि कोई इसका पालन नहीं कर रहा है, तो उससे हमें हाथ जोड़ कर अनुरोध करना है कि यह आपके और दूसरों की सेहत के लिए भी अच्छा है। यदि कोई पालन नहीं कर रहा है, तो उसकी वजह से दूसरों को कोरोना हो सकता है। इसलिए अब इसे जन आंदोलन बनाना है। सबको खुद भी इसका पालन करना है और दूसरों से भी पालन कराना है। जिस तरह से आँड ईवन में हमने जन आंदोलन किया था। आॅड-ईवन में हम खुद भी करते थे और दूसरा कोई पालन नहीं करता था, तो उससे भी कराते थे। तीनों बातों का हम जितना पालन करेंगे, उतना ही करोना के फैलने की संभावना कम होगी।

दिल्ली कैबिनेट के फैसले को पलटने के आदेश पर कोई वाद-विवाद नहीं करना – अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कैबिनेट ने निर्णय लिया था कि कोरोना के दौरान दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दिल्ली में रहने वाले लोगों का इलाज हो। सोमवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली की कैबिनेट के उस आदेश को पलट दिया और एलजी साहब ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के हर अस्पताल में सभी का इलाज किया जाएगा। टीवी पर कुछ लोग कह रहे थे कि केंद्र सरकार दिल्ली की कैबिनेट के फैसले को पलट नहीं सकती है। दिल्ली में चुनी हुई सरकार है। अभी कुछ महीने ही चुनाव हुए थे। जिसमें 62 सीट हमें मिली थी। कुछ लोग कह रहे थे कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के निर्णय को एलजी साहब या केंद्र सरकार पलट नहीं सकते हैं। कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि दिल्ली में काफी केस हो रहे हैं, दिल्ली के लोगों को खुद काफी बेड की जरूरत पड़ेगी।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा कहना है कि केंद्र सरकार ने निर्णय ले लिया और एलजी साहब ने आदेश पारित कर दिया है। यह समय अब असहमतियों का नहीं है। यह समय एक-दूसरे से लड़ने का नहीं है। अब जो निर्णय केंद्र सरकार ने ले लिया और एलजी साहब ने जो आदेश दे दिया, उसको लागू किया जाएगा। एलजी साहब के आदेश को अक्षरसः लागू किया जाएगा। अब इस पर हमें कोई असहमति नहीं करनी है, इस पर कोई वाद-विवाद और कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं करना है। जितने भी लोग सरकार के अंदर हैं और आम आदमी पार्टी के लोग हैं, उन सभी लोगों को मै संदेश देना चाहता हूं कि एलजी साहब के आदेश को लागू किया जाएगा।

पड़ोसी राज्य भी बेड की व्यवस्था करें, ताकि कम से कम लोग दिल्ली आएं – अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कि यह अभूतपूर्व चुनौती है। जैसा कि दिल्ली को 15 जुलाई तक 33 हजार और 31 जुलाई तक 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी। अब बाहर से लोगों के आने की उम्मीद है। मोटे तौर पर देखें, तो जब कोरोना नहीं था, तब दिल्ली के अस्पतालों में 50 प्रतिशत लोग दिल्ली के बाहर से आकर इलाज कराते हैं। अभी उसी को आधार माने तो जितने बेड हमें दिल्ली के लोगों के लिए चाहिए, उतने ही बेड हमें बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी चाहिए। इस तरह 15 जुलाई तक दिल्ली के लोगों के लिए 33 हजार और बाहर से आने वाले लोगों को मिला कर करीब 65 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी। 31 जुलाई तक यदि 80 हजार बेड दिल्ली वालों को चाहिए, तो बाहर से आने वालों को मिला कर करीब 1.5 लाख बेड की जरूरत पडेगी। यह बहुत ज्यादा बड़ी चुनौती है और आसान काम नहीं है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इतना कह सकता हूं कि तन, मन, धन से जो भी बन सकेगा, हम पूरी कोशिश करेंगे। यह हमारी जिम्मेदारी भी है और यह सेवा का काम है। अब मै खुद कल या परसों से जमीन पर उतरूंगा। मैं स्वयं जाकर स्टेडियम, बैंक्वेट हाॅल, होटल को तैयार कराउंगा। जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकेगा, हम कोशिश करेंगे। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हमारी कोशिश पूरी इमानदारी के साथ होगी। हमारी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। लेकिन यह विपदा और मुसीबत इतनी बड़ी है कि मानव जाति के इतिहास में शायद इतनी बड़ी विपदा कभी नहीं आई। हमारे काम में 100 कमियां रह सकती हैं, लेकिन हमारी नियत और कोशिश में कोई कमी नहीं आएगी। मैं पड़ोसी राज्यों से भी अपील करता हूं कि वे अपने यहा भी मरीजों के लिए बेड की समुचित व्यवस्था करें, ताकि कम से कम लोगों को दिल्ली आने की जरूरत पड़े। पड़ोसी राज्य व्यवस्था कर भी रहे होंगे। मैं किसी में कोई दोष नहीं निकाल रहा हूं।

सभी पार्टियां, संस्थाएं और पूरा देश एकजुट होकर लड़ेगा, तभी कोरोना को हरा पाएंगे- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह समय आपस में लड़ने और राजनीति करने का नहीं है। सभी पार्टियां आपस में लड़ रही हैं। बीजेपी वाले आम आदमी पार्टी से, आम आदमी पार्टी वाले कांग्रेस और कांग्रेस वाले बीजेपी से लड़ रहे हैं। अगर हम सभी आपस में लड़ते रहे, तो कोरोना जीत जाएगा। एक आम आदमी जो टीवी पर सभी पार्टियों को आपस में लड़ते हुए देखता है, वह सोचता है कि मेरी किसी को परवाह नहीं है। हमें आपस में नहीं लड़ना है। हमें एकजुट होना है। हमें एक देश बनना है। जब तक बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, डाॅक्टर, नर्स, पुलिस, सभी समाजे सेवी व धार्मिक संस्थाएं और पूरा देश एकजुट होकर नहीं लड़ेगा, तब तक हम कोरोना से नहीं जीत पाएंगे। यह बहुत बड़ी विपदा आई है। हमें आपस में नहीं लड़ना है। सारी सरकारों, संस्थाओं और पाटिर्यों को एकजुट होकर हमें कोरोना को हराना है। यदि हम आपस में लड़े तो कोरोना जीत जाएगा और यदि हम एकजुट हो गए, तो हम कोरोना को हरा देंगे।

मीडिया अच्छा काम कर रहा, हमारी कमियों का बताएं, ताकि उसे ठीक कर सकें- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया की सराहना करते हुए कहा कि इस समय मीडिया बहुत अच्छा काम कर रहा है। मीडिया रोज हमारी कमियां बताता है और वह कमियां हमें रोज सीखने का मौका देती हैं। मीडिया ने हमारे ‘दिल्ली कोरोना’ एप में कई कमियां बताई और उन कमियां को एक सप्ताह में हमने काफी दूर किया है। अभी भी कुछ कमियां हो सकती है। इसलिए उन कमियंा को हमें बताते रहें। लगभग सभी चैनल पर मरीज के दोस्तों या रिश्तेदार आकर बताते हैं कि वे कई अस्पताल में गए और उन्हें इलाज नहीं मिला। मुझे लगता है कि कुल 12-15 चैनल होंगे, उन 15 चैनलों पर 15 या 20 केस बताए जा रहे होंगे, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या उससे कहीं ज्यादा हैं। वे सिर्फ 12-15 लोग ही नहीं है, जो टीवी पर आए। मैं बताना चाहता हूं कि पिछले 8 दिन में दिल्ली के अस्पतालों 1900 लोगों को बेड मिले हैं और अभी भी 4200 बेड खाली है। यह 4200 बेड ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में खली हैं। प्राइवेट अस्पतालों में लगभग सभी बेड भर चुके हैं। हम प्राइवेट अस्पतालों में बेड का इंतजाम करने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ जहां 1900 लोगों को बेड मिले, वहीं करीब 150 से 200 लोगों को बेड के लिए धक्के भी खाने पड़े। टीवी पर जो एक-एक केस बताए जाते हैं, मेरी टीम उन सभी एक-एक केस पर गौर करती है। हम उससे सीखने की कोशिश करते हैं। हम उस व्यक्ति की तकलीफ को दूर करने की कोशिश करते हैं और उसे यह तकलीफ क्यों हुई? हमारे सिस्टम में कहां कमी थी, हम उस सिस्टम की कमी को दूर करने की कोशिश करते हैं, ताकि आने वाले किसी और मरीज को तकलीफ नहीं हो। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके बावजूद हम सर्वोत्तम (परफेक्ट) नहीं है। सब कुछ ठीक नहीं है। अभी भी हमारे सिस्टम में बहुत कमियां हैं, लेकिन सब कुछ खराब भी नहीं है। काफी कुछ काम भी हुआ है। हमारे डाॅक्टर, नर्स, सरकारी अधिकारी और पुलिस वाले लग हुए हैं। सभी लोग बहुत काम कर रहे हैं, लेकिन अभी भी बहुत काम करना है। मुख्यमंत्री ने मीडिया से अपील की कि कहीं कोई भी कमी दिखे, तो हमें फोन कर दें, हम उसे ठीक कराने की कोशिश करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments