- केजरीवाल सरकार ने उन्हें पक्का नहीं किया और नौकरी से निकालने की अनुशंसा की
- दिल्ली सरकार के खाली पड़े पदों पर बस मार्शलों की हो नियुक्ति
नई दिल्ली 29 फरवरी 2024
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सिविल डिफेंस वालंटियरों के मामले में केजरीवाल सरकार पर अक्षमता के आरोप लगाए। उन्होंने सुझाव दिया कि दिल्ली सरकार इन वालंटियरों को खाली पदों पर नियुक्त करे। सिविल डिफेंस वालंटियरों के मामले में चर्चा में भाग लेते हुए बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा विधायक दल सिविल डिफेंस वालंटियरों के साथ हैं जिन्हें बस मार्शल के रूप में नियुक्त किया गया था लेकिन फिर नौकरी से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वयं इन वालंटियरों से वादा किया था कि उन्हें नियमित किया जाएगा। वे आठ साल तक नौकरी करते रहे लेकिन सरकार बताए कि उन्हें नियमित क्यों नहीं किया गया?
बिधूड़ी ने कहा कि सरकार ने स्वयं ही यह माना कि उनकी नियुक्ति नियमानुसार नहीं है और उन्हें नौकरी से हटाने की अनुशंसा भी केजरीवाल सरकार ने ही की है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि इस मामले में राजनीति और दोषारोपण करने की बजाय इनकी नौकरी बहाल की जाए। बिधूड़ी ने सुझाव दिया कि दिल्ली सरकार में चतुर्थ श्रेणी के जो हजारों पद खाली पड़े हैं, इन वालंटियरों की उस पर नियुक्ति की जाए।