रोहिंग्याओं को देश से बाहर निकालने तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा- केजरीवाल सरकार 8 वर्षों से रोहिंग्याओं को शरणार्थी बताकर उन्हें बसाती रही है- केजरीवाल सरकार रोहिंग्या को मुफ्त बिजली, पानी, राशनकार्ड, बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने का भी काम करती है – उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन से जब रोहिंग्याओं को हटाया गया तो केजरीवाल सरकार ने उन्हें सरकारी जमीन पर बसाकर सभी सुविधाओं के साथ10 हज़ार रुपये कैश भी दिए – देश की सुरक्षा से भाजपा ने कभी कोई समझौता नहीं किया
नई दिल्ली, 18 अगस्त। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बने रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को दिल्ली में बसाने और उन्हें बिजली, पानी, इत्यादि की सुविधाएं मुफ्त में मुहैया कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार देशविरोधियों का समर्थन क्यों कर रही है उसका जवाब उन्हें देना ही पड़ेगा। आज एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार 8 वर्षों से रोहिंग्याओं को शरणार्थी बताकर उनकी गैर कानूनी ढंग से बसाती रही है। रोहिंग्या घुसपैठी हैं न कि शरणार्थी, लेकिन केजरीवाल सरकार सिर्फ उनकी सहायता ही नहीं करती बल्कि उनके गैर कानूनी और देशविरोधी गतिविधियों को संरक्षण देती रहती है। गुप्ता ने केजरीवाल सरकार और उसके विभिन्न विभागों के अधिकरियों द्वारा केंद्र सरकार को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार रोहिंग्या को दिल्ली में बसाने की मांग करती रही है। प्रेसवार्ता में मीडिया सह प्रमुख हरिहर रघुवंशी और प्रदेश प्रवक्ता शुभेन्द्रू शेखर अवस्थी भी उपस्थित थे।
आदेश गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान से आये हिन्दू शरणार्थियों के कैंप को आज तक दिल्ली सरकार ने ना ही मुफ्त बिजली दी और ना ही मुफ्त पानी, लेकिन रोहिंग्या घुसपैठी को बिजली, पानी की मुफ्त सुविधा के साथ ही उन्हें राशनकार्ड बनवाने में भी सहायता की। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के विधायक इन घुसपैठियों को शरणार्थी बताकर गैर कानूनी कार्य कर रहे हैं। रोहिंग्या लूट-पाट, दंगे करवाने और समाज में अशांति फैलाने जैसे समाज और देश विरोधी गतिविधियों में लगे हुए हैं जो कि सिर्फ केजरीवाल के संरक्षण का नतीजा है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा की स्पष्ट नीति है कि देश की सुरक्षा पहले है। इसके लिए भाजपा कुछ भी करने को तैयार है और वह देशविरोधी कार्य करने वाले घुसपैठियों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने की समर्थक है। केजरीवाल सरकार का कार्य था कि वह गैरकानूनी तरीके से देश में घूस आए रोहिंग्या के स्थान को चिन्हित कर इसकी जानकारी केंद्र सरकार को दें ताकि उन्हें वापस भेजा जा सके, लेकिन इसके उलट केजरीवाल सरकार देश विरोधी ताकतों का साथ देने में लगी है। देश के लिए खतरा बने इन रोहिंग्याओं को देश से बाहर करना ही भाजपा का लक्ष्य है और वह इसके लिए बारबार संघर्ष करती रहेगी।
गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली के गरीब झुग्गीवासियों को सही तरीके से बसाने और उन्हें मकान देने की केजरीवाल ने कभी मांग नहीं की। लेकिन राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले रोहिंग्या को बसाने की सिर्फ मांग ही नहीं कर रहे हैं बल्कि वे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने वाले रोहिंग्याओं के 700 परिवारों को निकाले जाने के बाद उन्हें दिल्ली की सरकारी जमीन में पनाह देने का काम भी किया और साथ ही उन्हें मुफ्त बिजली,पानी, एक महीने राशन सहित 10 हज़ार रुपये का कैश भी देने का काम किया गया।