- आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस पर देश भर के पार्टी वालेंटियर्स को करेंगे संबोधित
- शाम 4 बजे उनके ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज और आम आदमी पार्टी के यू ट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल (15 अगस्त) देश भर के पार्टी वालेंटियर्स को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यह संबोधन शाम 4 बजे देश भर के स्वयं सेवक उनके फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और पार्टी के यूट्यूब चैै चैनल पर लाइव देख सकेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल सुबह सबसे पहले दिल्ली सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी के देश भर के वालेंटियर्स को सोशल मीडिया के माध्यम से आँनलाइन संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस लाइव कार्यक्रम में देश भर के लाखों वालेंटियर्स देख और सुन सकेंगे। अरविंद केजरीवाल का यह संबोधन यूट्यूब, फेसबुक और ट्वीटर पर लाइव देखा जा सकता है। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के संबोधन को लेकर देशभर के पार्टी स्वयंसेवकों में भारी उत्साह है।