- – आदर्श रामलीला कमेटी अशोक विहार फेस 2/ लक्ष्मण- परशुराम संवाद सुन दर्शक हुए रोमांचित/ आदर्श रामलीला सेवा के लिए विख्यात।: पवन शर्मा / राम का आदर्श ,मानव चेतना का उत्कर्ष है।: योगेंद्र चंदोलिया
नई दिल्ली, 28 सितंबर, 2022 : लाल किला मैदान की विश्व की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि गणपति महाराज की आरती एवं पूजा के साथ लीला का शुभारंभ हुआ| आज मुंबई से विशेष रूप से आने वाली फिल्म आ भी जा पिया की स्टार कास्ट लीला मंचन देखने आई।आज लीला मंच पर जनक दूत आगमन, अहिल्या उद्धार, अष्ट सखी संवाद, गिरजा पूजन, सीता स्वयंवर, रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला के उपरांत राम की आरती के साथ लीला संपन्न हुई |
आज अश्विनी कुमार चौबे खाद्य और सार्वजनिक राज्य मंत्री भारत सरकार ने लीला में ऋषि विश्वामित्र की अहम भूमिका निभाई , वहीं विजेंद्र गुप्ता विधायक दिल्ली भाजपा ने राजा जनक के किरदार निभाया। आज लीला स्थल में आए सभी राम भक्तों ने अति उत्साहित होकर लीला मंचन का आनंद लिया। अर्जुन कुमार ने कहा मंत्री अश्विनी कुमार चौबे जी का लीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अभिनंदन एवं धन्यवाद किया गया उन्होंने लीला में अपना अमूल्य समय निकालकर आए मंत्री जी द्वारा ऋषि विश्वामित्र का किरदार निभाना लव कुश वाला कमेटी के लिए गौरव का विषय है । इसी अवसर पर लीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार और लीला के अन्य पदाधिकारियो ने आज विशेष रूप से लीला मंचन देखने आई नई फिल्म आ भी जाओ पिया की स्टार कास्ट और फिल्म के निर्माता निर्देशक को लीला का प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया ।
————-आदर्श रामलीला कमेटी अशोक विहार फेस 2 ————
लक्ष्मण- परशुराम संवाद सुन दर्शक हुए रोमांचित।
आदर्श रामलीला सेवा के लिए विख्यात।: पवन शर्मा
राम का आदर्श ,मानव चेतना का उत्कर्ष है।: योगेंद्र चंदोलिया
आदर्श रामलीला कमेटी अशोक विहार फेस 2 में अहिल्या उद्धार ,सीता स्वयंवर व लक्ष्मण- परशुराम संवाद कि लीला का मंचन निपुण कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कंप्यूटरराइड यंत्रों, लेजर लाइट व एलईडी स्क्रीन के सहयोग से भव्य एवं खूबसूरत महल दिखाया गया। जहां सीता स्वयंवर कि लीला देख दर्शक भाव विभोर हो गए तो वही लक्ष्मण परशुराम संवाद कि लीला देख दर्शक रोमांचित हो उठे । प्रतिभावान युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान रामलीला कमेटी के द्वारा किया गया। रामलीला का उद्घाटन समाजसेवी सुरेंद्र पाल गुप्ता व ओमप्रकाश गोयंका चेयरमैन आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पवन शर्मा प्रभारी असम भाजपा, योगेंद्र चंदोलिया पूर्व महापौर, जयप्रकाश पूर्व महापौर उपस्थित हुए। इस अवसर पर पवन शर्मा ने कहा कि आदर्श रामलीला को मंचन के साथ सेवा के लिए प्रसिद्धि प्राप्त है । आदर्श रामलीला की मजबूत नीव स्वर्गीय बाबूजी मांगेराम गर्ग ने सेवा को समर्पित कर रखा। गरीब कन्याओं का विवाह कराना हो, प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करना हो, दिव्यांग बच्चों के हितार्थ सेवा कार्य, करोना के समय एक करोड़ से ऊपर काढ़ा के पैकेट व राशन का वितरण या देश में किसी भी आपदा के आने पर अपने आप को सेवा के लिए समर्पित कर देता है। योगेंद्र चंदोलिया ने अपने संबोधन में कहां कि राम का आदर्श ही मानव चेतना का उत्कर्ष है हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। अध्यक्ष अशोक गर्ग व महामंत्री अनिल यादव ने पर्यावरण संरक्षण में सहयोग हेतु अपील की। कार्यक्रम में, बी पी गर्ग, चंदन शर्मा, नितिन बत्रा, प्रवीण कुमार सिंह, प्रदीप गोयल, बिट्टू हार्मिलापी, संदीप गुप्ता, विजय बंसल, राहुल गुप्ता, पंकज वासिया , उषा गोयल, रचना वशिष्ठ उपस्थित रहे।
पश्चिम विहार रामलीला में पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल
पश्चिम विहार रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित प्रभु श्रीराम की लीला का मंचन ए2 रामलीला मैदान में कराया जा रहा है। लीला के प्रथम दिन से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। लीला के दूसरे दिन ताड़का वध का प्रसंग था। इसी दिन सौभाग्य की बात है कि उड़ीसा के माननीय राज्यपाल गणेशीलाल जी ने यहां पहुंच कर लीला में चार चांद लगा दिये। इतना ही नहीं उनके साथ केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ हर्षवर्धन व भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भी लीला के मंच पर पधारे। इस मौके पर कमेटी के प्रधान रामगोपाल व कमेटी के सदस्यों ने आये हुए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर राज्यपाल ने रामलीला के व्यवस्थाओं के लिये कमेटी की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि हमें भगवान राम के आदर्शो को जीवन में उतारना चाहिए। उन्होने कहा की विश्व योग का अपना रहा है जिसकी वजह से भारत की शान बढ़ रही है।
गौरतलब है कि जहांगीर पुरी की पूर्व निगम पार्षद पूनम बागड़ी कौशल्या का अभिनय कर रही है । इस अवसर पर उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन एवं भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कौशल्या के रोल में पूनम बागड़ी को पुष्पमाला से उनका स्वागत किया इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन अग्रोहा के महासचिव जगदीश मित्तल, हरियाणा मैत्री संघ के प्रधान अशोक गुप्ता, श्री वैष्णो सेवा मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सतीश अग्रवाल, पंजाबी बाग जन्माष्टमी के प्रधान रामबाबू सिंगल, अग्रसेन भवन पश्चिम विहार के प्रधान सतीश अग्रवाल, पूर्व निगम पार्षद नरेन्द्र बिंदल, ईश्वर गर्ग, विपुल गर्ग, विजय अग्रवाल, गौरी शंकर शर्मा, गोपाल गर्ग, मुनीष, डॉ. उमेश मित्तल, नरेश नहारिया, पूर्व निगम पार्षद नीरज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, नीरज गर्ग, पवन सिंघल, सुरेश गोयनका के अलावा अनेकों गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
रामलीला कमेटी की ओर से संरक्षक भारत भूषण दुआ, संरक्षक जे. पी. अग्रवाल, संरक्षक संजय त्यागी, संरक्षक हिमांशु अग्रवाल, चेयरमैन योगेश शर्मा, वाईस चेयरमैन एन गुप्ता, रामगोपाल मित्तल, मुकेश नारंग, उप्रधान विपिन गुप्ता, रोहित गुप्ता, राजेन्द्र कत्याल, सुरेश गोयनका, संजय अग्रवाल, राकेश नागपाल, महेन्द्र गोयल, सरेन्द्र गोयल, विनित ग्रोवर, राजकुमार गर्ग, संजय अग्रवाल, पवन सोनी, रमेश अग्रवाल, मनीष जैन, महासचिव ललित मुटरेजा, महासचिव अश्वनी बागड़ी, कोषाध्यक्ष नरेश राघव, संयोजक अजय शर्मा, संजय साहनी, सचिव अनिल गौतम, प्रवीन गुप्ता, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार व रामलीला के डायरेक्टर प्रवीन कश्चप के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।रामलीला मंचन को देख आये हुए अतिथि भावविभोर हो गये। कमेटी महासचिव श्री बागड़ी ने बताया कि रामलीला जैसे-जैसे आगे बढे़गी भीड़ भी होगी। यहां की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबद है। कमेटी की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किये गये है।