- बिजली बिलों की समस्याओं को लेकर दिल्ली भाजपा का सीएम आवास पर प्रदर्शन कल सोमवार को
- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी आदि होंगे शामिल
- मुख्यमंत्री आवास के बाहर बढ़े हुए बिजली बिलों का करेंगे दहन: राजेश भाटिया
नई दिल्ली : पानी माफ और बिजली हाफ करेंगे के नाम पर सत्ता में आने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संकट के समय में भी बिजली कंपनियों की मिलीभगत से बिजली बिलों में पावर परचेज चार्ज, पेंशन सरचार्ज, फिक्स्ड चार्ज एवं अन्य अधिभारों को लगाकर भारी भरकम बिल भिजवा रहे हैं जिसके खिलाफ दिल्ली भाजपा ने बिजली जन आंदोलन की शुरुआत की। दिल्ली भाजपा महामंत्री राजेश भाटिया ने रविवार को बताया कि बढ़ी हुई बिजली बिलों की समस्या को लेकर कल सोमवार को दिल्ली भाजपा प्रदर्शन करेगी और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैठे हुए बिजली बिलों का दहन करेगी।
भाटिया ने कहा कि दिल्ली भाजपा यह मांग करती है कि मार्च से लेकर नवंबर तक के बिजली बिलों से फिक्स्ड चार्ज माफ किए जाए। घ्घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिलों पर सब्सिडी बहाल की जाए। बिजली कनेक्शन काटने वाले नोटिस को वापस लिया जाए जिनके बिजली बिल बकाया हैं उन्हें किस्तों में बिल पेमेंट करने की सुविधा दी जाए। इन्हीं मांगों के साथ कल के प्रदर्शन में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, भाजपा विधायक, प्रदेश पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष हिस्सा लेंगे।