Wednesday, November 20, 2024
Homeअंतराष्ट्रीयअब इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलोजी सब्जेक्ट लेने वाले भी आईपी से कर सकते हैं...

अब इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलोजी सब्जेक्ट लेने वाले भी आईपी से कर सकते हैं बीसीएस

  • – गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी द्वारका :अब इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलोजी सब्जेक्ट लेने वाले भी आईपी से कर सकते हैं बीसीएस

नयी दिल्ली, 22 सितंबर2022 : आईपी यूनिवर्सिटी के बीसीए प्रोग्राम( कोड 114) में अब 12वी कक्षा में इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलोजी सब्जेक्ट लेने वाले भी दाख़िला ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने इस सब्जेक्ट को भी अप्लाइड मैथेमैटिक्स के बाद कुछ अनिवार्य सब्जेक्ट्स की सूची में शामिल कर लिया है।पहले मैथेमैटिक्स, कम्प्यूटर साइयन्स, इन्फ़र्मैटिक्स प्रैक्टिस, कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नालोजी, डेटा मैनज्मेंट ऐप्लिकेशन, वेब ऐप्लिकेशन जैसे सब्जेक्ट अनिवार्य सब्जेक्ट्स की सूची में थे। अब इस सूची में अप्लाइड मैथेमैटिक्स के बाद इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलोजी सब्जेक्ट को भी शामिल कर लिया गया है। जनसंपर्क अधिकारी नलिनी रंजन के अनुसार विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों websites https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments