- एमडीएच गु्रप के नाम से विश्वविख्यात हैं महाशय धर्मपाल क मसाले
- दिल्ली के कोरोना वॉरियर्स के लिए मदद को आगे आए महाशय
- कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पहले भी कर चुके हैं दान
नई दिल्ली : मसालों के बादशाह के नाम से विश्व विख्यात एमडीएच समूह के चेयरमैन पद्मभूषण महाशय धर्मपाल ने देश में आये कोरोना संकट यानि कोविड 19 की महामारी से लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स के लिए 7500 पीपीई किट दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सौंपी हैं। ये पीपीई किट दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान चिकित्सालय में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी के काम आएगी। इस अवसर पर महाशय धर्मपाल ने कहा की डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी काफी विपरीत परिस्थितियों में अपना का काम कर रहे हैं और समाज की मदद करने के लिए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं इसलिए आज समाज को आगे आ कर इन कोरोना वॉरियर्स की हरसंभव सहायता करनी चाहिए।
गौरतलब है कि महाशय धर्मपाल ने बीते दिनों भी कोरोना से पीड़ितों की सहायतार्थ विभिन राहत कोष में 5 करोड़ रुपया दान दिए गये थे। आर्य समाज के शीर्ष नेता के तौर पर महाशय की प्रेरणा से आर्य समाज द्वारा लॉक डाउन के दौरान दिल्ली और देश में अनेक स्थानों पर हजारो बेसहारा और जरुरतमंदो को निरंतर भोजन की व्यस्था भी की जा रही है।