- कार्यक्रम में लगभग 400 प्रतिभाओं को समान्नित किया गया
- युवा शक्ति जितनी मेधावी होगी, देश उतना ही शक्तिशाली होगा
नई दिल्ली: गांधी जयंति के अवसर पर, 2 अक्टूबर को प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश का 20वां प्रतिभा सम्मान समारोह उन छात्रों के लिए जीवन भर के लिए एक यादगार बन गया जिन्होंने खचाखच भरे शहीद स्मारक स्थल अलीपुर में जब अतिथियों से सम्मान प्राप्त किया। यहां मेधावी छात्रों ने भी जीवन में आगे और कामयाब होने का संकल्प दोहराया। अपने बच्चों को प्रदेश के इतने बड़े मंच पर सम्मानित होता देखकर मौजूदा प्रत्येक अभिभावक के चेहरे पर गर्व साफ़ झलक रहा था। । शिक्षा के महत्व के बारे में डॉ मुकेश चंद, शिक्षा अध्य्ाक्ष सतीश, युवा अध्यक्ष प्रवेश बंसीवाल, शिक्षा सचिव, पवन, एवं फूल सिंह ने अपने अमूल्य विचार रखे।
महासभा के मुख्य सचिव राजेश कुमार वर्मा ने यह जानकारी देते बताया कि कार्यक्रम में बतौर कृष्ण कुमार मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि डॉ लोकेश प्रजापति उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, शरद चौहान विधायक नरेला, संजीव झा विधायक बुराड़ी, अजय यादव विधायक बादली, जयभगवान उपकार विधायक बवाना, डॉ मुकेश चंद्र डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन दिल्ली सरकार, राकेश प्रजापति चेयरमैन उज्जवला योजना भारत सरकार, हनुमान वर्मा वरिष्ठ नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हरियाणा, अशोक कुमार मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय प्रजापति महासभा, फिरे राम मुख्य संयोजक राष्ट्रीय प्रजापति महासभा, चांदी राम खोवाल डेप्युटी डायरेक्टर, दारा सिंह समाज सेवी मेरठ, सतपाल चेयरमैन ध्रुव सीनियर सेकेंडरी स्कूल बापडोला, अशोक कुमार एबीपी, चेतराम एडिशनल डायरेक्टर, रमेश कुमार समाजसेवी मंगोल पुर, ओम प्रकाश अध्यक्ष प्रजापति महासभा भिवाड़ी, दौलतराम प्रधान 360 समाजसेवी रेवाड़ी, वीर सिंह अध्यक्ष प्रजापति सभा रेवाड़ी, आदि ने प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश की खूब सराहना की और मेधावी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मेधावी बुलंदियों की ओर बढ़े सफलता उनके कदम चुमती रहे
महासभा के अध्यक्ष राम सिंह खंडोदिया ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि मेधावी छात्र बुलंदियों की ओर बढ़ते रहे और सफलता उनके इसी तरह कदम चूमती रहे। मैं यह भी आशा करता हूं कि अपनी मेहनत के बूते ये छात्र एक दिन प्रदेश और देश का नाम दुनिया में रोशन करें मेरा आशीर्वाद सदैव इनके साथ बना रहेगा। राजेश कुमार वर्मा ने अपने भाषण में युवा शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति जितनी मेधावी होगी, देश उतना ही शक्तिशाली होगा। अमेरिका, यूरोप सब जगह भारतीय हैं। वर्तमान में विदेशी मुद्रा का भंडार सबसे अधिक भारत में है। विदेशों में कमाई कर भारत को मुद्रा भेजने वाले मेधावी ही हैं।
विशिष्ट अतिथियों का स्वागत प्रदीप चंद मुख्य महासचिव, योगेश प्रजापति, ओम प्रकाश, दयानंद, उषा डोरीलाल, धनराज, राजपाल गोला, परमानंद, उमेद सिंह, सुरेंद्र, धर्मपाल, प्रवेश, अशोक कुमार ने किया। समारोह में प्रजापति महासभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बुराड़ी गांव, बादली, बवाना, नरेला गाँव, अलीपुर गॉव, बुढ़पुर गाँव मेहरम नगर गाँव की टीम के युवाओं एवं तारा चंद, ईश्वर, संजीव, नागेश्वर प्रजापति, मुकुंद, सुरेंद्र बालाजी बस सर्विस कालूराम, उषा, निर्मला, इंद्रा और खुशीराम प्रजापति, भूपेंद्र प्रजापति, नगेन्द्र प्रजापति, आदि का विशेष योगदान रहा।