- हिंदी शिक्षिका ऋतु शर्मा वत्स शिक्षक उत्कृष्टता सम्मान से की गई सम्मानित
- आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव ने सम्मानित किए गये शिक्षकों को दी बधाई
नई दिल्ली, 2 सितंबर 2023 :
शिक्षक संघ में राष्ट्र निर्माता हैं और समाज को नई दिशा देता है। इसलिए शिक्षक का सम्मान करना हम सबका राष्ट्रीय कर्तव्य है। दिल्ली सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के तत्वाधान में शनिवार को दिल्ली सचिवालय में शिक्षक दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक, सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ राजन ने यह बातें कही। अपने संबोधन में राजन ने कहा कि भारत ने चंद्रयान-3 भेज कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसके पीछे भी उन अध्यापकों की भूमिका है जिन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को पढ़ाया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं और उल्लेखनीय योगदान के लिए गंगाराम मार्ग स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल की टीजीटी हिंदी शिक्षिका ऋतु शर्मा वत्स सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों को मुख्य अतिथि शिक्षक उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भारत ने चंद्रयान-3 भेज कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
यह समारोह आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव के सानिध्य में संपन्न हुआ। आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव ने सम्मानित किए गये शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार शिक्षकों के मान सम्मान में सदा आगे रहती है। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव अजयवीर यादव सहित शिक्षा जगत की अनेकों हस्तियां मौजूद थीं।