Monday, October 7, 2024
Homeताजा खबरेंफ़ैक्ट्री लाइसेंस की नई दरें 5 जुलाई 2022 से लागू हो गयी...

फ़ैक्ट्री लाइसेंस की नई दरें 5 जुलाई 2022 से लागू हो गयी है

फैक्ट्री लाइसेंस प्राप्ति व नवीनीकरण की दरों में एकरूपता लाने के लिए एक समान दरें की लागू – दिल्ली नगर निगम: फैक्ट्री लाइसेंस की नई दरें 5 जुलाई 2022 से लागू – हर तीन वर्षों के उपरांत फ़ैक्ट्री लाइसेंस की फ़ीस में स्वतः 15 प्रतिशत तक की होगी वृद्धि

नई दिल्ली 9 july 2022 : दिल्ली के तीनों निगमों के एकीकरण के बाद दिल्ली नगर निगम ने फैक्ट्री लाइसेंस प्राप्ति व नवीनीकरण की दरों में एकरूपता लाने के लिए एक समान दरें (फ़ीस) लागू की है। फ़ैक्ट्री लाइसेंस की नई दरें 5 जुलाई 2022 से लागू हो गयी है। फ़ैक्ट्री मालिकों को अब से नई दरों के अनुसार ही फ़ीस जमा कर लाइसेंस प्राप्त व नवीनीकरण ( रिनूअल) करना होगा। इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद, हर तीन वर्षों के उपरांत फ़ैक्ट्री लाइसेंस की फ़ीस में स्वतः 15 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी।

कन्फर्मिंग क्षेत्र व लोकल कमर्शियल में नए फ़ैक्ट्री लाइसेंस प्राप्ति के लिए पंजीकरण फ़ीस (वन टाइम) व लाइसेंस फ़ीस (वन टाइम), फेक्ट्री के पावर लोड (हॉर्सपावर) के अनुसार श्रेणी व फ़ीस तय की गई है, जिसमें न्यूनतम फ़ीस 2000 रुपए लेकर अधिकतम 50 हजार रुपए तक है तथा एप्लीकेशन व प्रोसेसिंग फ़ीस 1000 रुपये हैं। फ़ैक्ट्री लाइसेंस के नवीनीकरण ( रिनूअल) की एप्लिकेशन व प्रोसेसिंग फ़ीस 1000 रुपये है। लाइसेंस समाप्ति (इक्स्पाइर) की तिथि से 30 दिनों के भीतर बिना किसी जुर्माने के लाइसेंस नवीनीकरण ( रिनूअल) किया जा सकता है और उसके बाद 5 प्रतिशत प्रति माह और वर्ष के अंत में दोगुना या समय-समय पर निर्धारित जुर्माने की दर के अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा।

हाउस होल्ड फैक्ट्रियों के लिए भी पावर लोड (हॉर्सपावर ) के अनुसार श्रेणी व फ़ीस तय की गई है, जिसके अनुसार रजिस्ट्रेशन ( पंजीकरण) फ़ीस ( वन टाइम) न्यूनतम 2000 रुपये और अधिकतम 4000 रुपये है। सभी श्रेणियों में एप्लीकेशन व प्रोसेसिंग फ़ीस 1000 रुपये है तथा प्रथम वर्ष में 1000, दूसरे वर्ष में 2000 रुपये व तीसरे वर्ष में 3000 रुपये हो जाएगी। हाउस होल्ड फ़ैक्ट्री लाइसेन्स के नवीनीकरण (रिन्युअल) की सभी श्रेणियों में एप्लीकेशन व प्रोसेसिंग 1000 रुपये है, प्रथम वर्ष में 1000, दूसरे वर्ष में 2000 रुपये व तीसरे वर्ष में 3000 रुपये हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments