- सीएम केजरीवाल से वीडियों काॅन्फ्रेसिंग से की सांसद ने बातचीत
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी बोलते हैं कि हम रोजाना दस लाख लोगों को खाना खिलाते हैं। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है दिल्ली सरकार द्वारा जारी लिंक का सर्वर डाउन होने के कारण वो लोग छूट रहे हैं। बार-बार आग्रह किया गया कि जिले अनुसार लिंक जारी की जाए गरीब व मजदूर लोग जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है उन्हें आधार कार्ड नंबर नोट करके राशन मुहैया कराये। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को शहर को सेनीटाइज करने के लिए प्रयोग किया जाए, नहीं कर सकते तो गाड़ियों को एमसीडी को सौंपने के लिए तथा दिल्ली के स्टेडियम को कोरोना सेफ्टी वार्ड के रूप में तैयार करने के लिए आग्रह किया ताकि आने वाले समय में अमेरिका जैसी बुरी स्थिति का सामना ना करना पड़े और ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में भी सीम केजरीवाल ने बड़ी चतुराई के साथ राजनीति करते हुए एक भी बात का जवाब नहीं दिया।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कोरोना महामारी के दौरान उत्पन्न हुए संकट में राजनीति न करने का निवेदन किया और कहा कि इस समय सभी राज्य अपने अपने स्तर पर कोरोना महामारी से लड़ रहा है और राज्य सरकार लोगों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रही है ऐसे में सभी राज्य सरकारों की समान रूप से सराहना होनी चाहिए। वहीं, एलएनजेपी अस्पताल में पानी की समस्या से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को अवगत कराते हुए बिधूड़ी ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाए क्योंकि कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि वहां मरीजों के लिए पानी और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था में कमी है।