– बरवाला गांव में पुलिस स्मृति दिवस पर
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2023 : पुलिस स्मृति दिवस पर आज बरवाला गांव में बरवाला पंचायत 360 के संस्थापक सुप्रीमो रामकिशन पूनिया और आरडब्ल्यूए बरवाला के अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय, नेताजी दलीप कुमार, पंचायत प्रधान दयाचंद, आप नेता मुकेश सैनी,पंकज भारद्वाज, बिजेंद्र निर्वाल, राजबीर वर्मा, आजाद सिंह के सान्निध्य में कबीरपंथी जुलाहा चौपाल से बाबा रामस्वरूप नाथ समाधि पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस के वीर जाबांजों की स्मृति में इस कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने कहा कि हम सब की रक्षा के लिए पुलिस कर्मी अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। इसलिए समाज का दायित्व है कि उनके बलिदान को याद रखें। वत्स ने एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली के पुलिस आयुक्त श्री संजय अरोड़ा से दिल्ली पुलिस परिवार की सराहना की और कहा कि हमें दिल्ली पुलिस पर गर्व है।