केजरीवाल सरकार पीडब्लूडी विभाग को इस अवैध कब्जे को तोड़ने का दे निर्देश
केजरीवाल और प्रवक्ता अतिशी एवं सौरभ भारद्वाज तक बौखला क्यों रहे हैं
नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने शनिवार को एक ट्वीट कर आम आदमी पार्टी कार्यालय के ठीक बाहर सड़क पर बनाये गये दो टीन शेड कमरों के साथ ही एक क्यूसक का मामला उठाया और कहा है कि अब समझ आता है कि “आप“ के नेता अतिक्रमण पर कार्रवाई का इतना विरोध क्यों करते हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि गत कुछ दिनों से बांग्लादेशियों के द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पर नगर निगम कार्रवाई के विरूद्ध आम आदमी पार्टी के अभियान को देख दिल्ली की जनता स्तब्ध है और हम भी यह नहीं समझ पा रहे थे कि खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रवक्ता अतिशी एवं सौरभ भारद्वाज तक इतना बौखला क्यों रहे हैं पर आज आम आदमी पार्टी कार्यालय के ठीक बाहर एक अतिक्रमण का मामला सामने आने से समझ आ गया है कि यह पार्टी सरकारी भूिम पर अतिक्रमण के समर्थन में क्यों है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जवाब चाहती कि वह बताएं कि आम आदमी पार्टी ने सरकारी भूमि पर यह कब्जा कब और कैसे किया और वह तुरंत पीडब्लूडी विभाग को इस अवैध कब्जे को तोड़ने का आदेश दे।