- गरीब, मजदूरों और बुजुर्गों की सेवा करने में जुटा है संगठन
नाॅर्थ दिल्ली : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप पर रोकथाम लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा समस्त भारत में आगामी 3 मई 2020 तक लॉक डाउन लगाया गया है। ऐसे में बहुतायत में विभिन्न कारणों से लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। केंद्र व दिल्ली सरकार अपने अपने स्तर पर दिल्लीवासियों की मदद करने का भरसक प्रयास कर रही है तथा इसमें विभिन्न गैर सरकारी संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर अपने अपने स्तर पर सरकार का सहयोग करने में जुटी हैं।
ऐसे में दिल्ली के ग्रामीण इलाके में स्थित लिबासपुर गांव में जागृत युवाओं का एक समूह युवा क्षमता संगठन दिन रात असहायों, मजदूरों, बुजुर्गों ओर जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटा हुआ है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को संगठन ने गांव की चौपाल से पैक्ड फूड, मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया गया लगभग 400 लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते हुए भोजन व मास्क ग्रहण किया।
युवा समता संगठन के समर्पित कार्यकारिणी सदस्यों ने अश्वनी कुमार अहलावत, प्रवेश पाटिल, टेकचंद पाटिल, अजय जड़वाल, अनिल पाटिल, धर्म सिंह जड़वाल, धर्मवीर जड़वाल, गोविंदा, हरीश शर्मा, हरीश पाटिल, कुलदीप शर्मा, सुभाष पाटील, नारद, टेकचंद पाटिल, प्रवीण पाटिल, राहुल पाटिल, रविंद्र सिंह, अनिल कुमार ने कहा कि वे अंतिम समय तक भूख व कोरोना महामारी से लड़ाई जारी रखेंगे और इलाके के किसी भी जरूरतमंद परिवार को भूखा नहीं सोने देंगे। संगठन ने सामूहिक तौर पर गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भी सहयोग की अपील की गई। इस दौरान कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौजूद बताए गए।