Thursday, September 12, 2024
Homeताजा खबरेंराष्ट्रीय महिला आयोग करेगा फंसी हुई छात्राओं की मदद, इस तरह करें...

राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा फंसी हुई छात्राओं की मदद, इस तरह करें संपर्क

नई दिल्ली । लॉकडाउन के कारण अपने घरों से दूर विभिन्न शहरों में फंसी महिलाएं राष्ट्रीय महिला आयोग से संपर्क कर सकती हैं। इस आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा है।  शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि एनसीडब्ल्यू राज्य सरकार के माध्यम से काम करेगा और विभिन्न शहरों में फंसी महिलाओं तक मदद पहुंचाएगी।भारत अपने 130 करोड़ लोगों के साथ 21 दिनों के लॉकडाउन में है।  कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर सरकार ने लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया। ऐसे में कंद्र सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन के कारण कई  लोग अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में हैं। मंगलवार को शर्मा ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए NCW सदस्यों के साथ बैठक भी की थी। शर्मा ने एक ट्वीट में कहा कि @NCWIndia के सदस्यों के साथ बैठक की और चर्चा की कि कैसे हम विभिन्न शहरों में फंसी छात्राओं की मदद कर सकते हैं, जो विभिन्न शहरों में फंसी हुई हैं और घर नहीं जा सकती हैं।लड़कियां एनसीडब्ल्यू को निम्नलिखित ईमेल पते- mail to: chairperson-ncw@nic.in चेयरपर्सन-ncw@nic.in और mailto: sharma.rekha@gov.in” sharma .rekha@gov.in के माध्यम से एनसीडब्ल्यू तक पहुंचा सकती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को फिलहाल, 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। दरअसल, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता हैं। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद सभी राज्यों ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार फिलहाल, देश में कोरोना के 1636 मामले है। जिनमें से 1466 लोग अभी संक्रमित है, जबकि 132 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं अभी तक 38 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, बाकी देशों की तुलना में भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments