– संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित ‘रक्तदान शिविर’ में 210 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान
– रक्त एकत्रित करने हेतु लोक इंडिया रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम वहां उपस्थित हुई
नई दिल्ली, 25 सितंबर 2022:
सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के पावन आशीर्वाद से ब्रांच नत्थूपुरा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें सन्त निरंकारी मिशन के 92 श्रद्धालु भक्त एवं सेवादारों द्वारा निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया। रक्त एकत्रित करने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की 12 लोगों की टीम वहां उपस्थित हुई। नत्थूपुरा शिविर का उद्घाटन शुभकरण (उप मुख्य संचालक, संत निरंकारी मंडल ) ने किया। उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित होने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि रक्तदान सबसे श्रेष्ठ दान है, मानवता की भलाई के लिए रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उनके साथ मेडिकल सर्विस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर नरेश अरोड़ा एवं संयोजक मनमोहन खुराना उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में आज ही के दिन पहाड़गंज ब्रांच में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें सन्त निरंकारी मिशन के 62 श्रद्धालु भक्त एवं सेवादारों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। शिविर का उदघाटन राधे श्याम (योजना एवं सलाहकार समिति के सदस्य, संत निरंकारी मंडल ) द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदाताओ का उत्साहवर्धन करते हुए अपने उदबोधन मे कहा कि रक्तदान अमूल्य दान है और मानवता के प्रति किये जा रहे इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी बधाई के पात्र है। रक्त एकत्रित करने हेतु लोक नायक जय प्रकाश ब्लड बैंक की टीम वहां उपस्थित हुई। इसी कड़ी में आज ही के दिन बहादुरगढ़ ब्रांच में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सन्त निरंकारी मिशन के 56 श्रद्धालु भक्त एवं सेवादारों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। शिविर का उदघाटन जस खुराना (रोशन मीनार,संत निरंकारी मंडल ) द्वारा किया गया। रक्त एकत्रित करने हेतु लोक इंडिया रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम वहां उपस्थित हुई।
पहाड़गंज के संयोजक रवि अदनानी, बहादुरगढ़ के संयोजक दयाल सिंह एवं नात्थुपुरा के संयोजक द्वारा रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए रक्तदाताओं एवं सभी अतिथियों सहित डाक्टर और उनकी टीम का धन्यवाद किया गया। संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 7,359 रक्तदान शिविरों से 12,16,217 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त संत निरंकारी मिशन द्वारा समय-समय पर जनहित की भलाई हेतु विश्व भर में अनेक सेवाएं की जा रही हैं जिससे समाज का समुचित विकास हो सके; जिनमें मुख्यतः स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र, निःशुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं में ज़रूरतमंदों की सहायता आदि के साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। इन सभी सेवाओं के लिए मिशन को राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर सराहा एवं सम्मानित भी किया गया है।