Homeअंतराष्ट्रीयकेजरीवाल आठ सालों से बारिश में जलजमाव न होने का झांसा देकर...

केजरीवाल आठ सालों से बारिश में जलजमाव न होने का झांसा देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं : आदेश गुप्ता

बारिश दिल्ली वालों के लिए मुसिबतों का पहाड़ बनी हुई है- थोड़ी देर की बारिश से ही सड़कों पर जलजमाव और घंटों जाम में रेंगने लगती है गाड़ियां – केजरीवाल के वायदें सिर्फ कागजों तक ही सीमित होते हैं – केजरीवाल की कोरी बयानबाजी की जगह दिल्लीवालों को जलजमाव और ट्रैफिक जाम से कब तक राहत मिलेगी

नई दिल्ली, 23 सितम्बर2022: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बारिश के कारणदिल्ली के कई इलाकों को येलो अलर्ट पर होने और पिछले 24 घण्टों से लगातार बारिश से प्रदेश की बदतर हालात के जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल को बताते हुए कहा कि थोड़ी देर की बारिश में ही दिल्ली के लोग सड़कों पर जलजमाव के कारण घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं क्योंकि केजरीवाल सरकार काम की जगह सिर्फ लूट मचाई हुई है। भ्रष्टाचार में डूबी सरकार सिर्फ कागजो में काम दिखाने में माहिर है जबकि हकीकत हमेशा ही समस्या आते ही उजागर हो जाती है।

आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए आरोप लगाया कि जब-जब दिल्ली में बारिश होती है केजरीवाल का नालों की सफाई करने का दावा उजागर हो जाता है। यह सिलसिला पिछले आठ वर्षों से चल रहा है। दिल्ली की सड़कों पर कारें रेंगती हुई नज़र आने लगती है। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में आज हुई बारिश के बाद कई मार्गों के महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक जाम में लोग घंटों फंसे रहे। पानी सड़कों पर होने कारण कारें रेंगती हुई नज़र आ रही है। प्रगति मैदान, मुख्य हाइवे सहित राजौरी गार्डन, पश्चिम पंजाबी बाग, नजफगढ़, विजवासन, कापसहेड़ा, अशोक नगर, द्वारका, जंगपुरा, नेहरू नगर, आनंद विहार, विश्वास नगर, सीआर पार्क, सफदरजंग एन्क्लेव, करोल बाग, पहाड़गंज, सब्जी मंडी, आजादपुर और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों को बारिश से हुए जलजमाव से भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

पिछले दो दिनों में रुक-रुक कर होने वाली बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव होने पर श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि अभी तो सिर्फ थोड़ी बारिश के कारण दिल्ली की स्थिति यह है और अगर तेज बारिश आ जाती है तो स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी। श्री गुप्ता ने केजरीवाल सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हमेशा ही जब भी काम करने की बारी आती है सरकार हाथ खड़े कर लेती है। दिल्ली के नालों से गाद न निकालने के कारण थोड़ी भी बारिश में जलजमाव होना शुरु हो जाता है। जब भी केजरीवाल के कामों को धरातल पर परखने की बारी आती है तो वहां केजरीवाल हमेशा फेल होते हुए दिखाई देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 3 =

Must Read