- – लॉन्च किया ‘स्टडी अब्रॉड’ विंग -विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए वीएमसी का नया प्रोग्राम -विद्यामंदिर क्लासेज़ ने लॉन्च किया ‘स्टडी अब्रॉड’ विंग – नीट, जेईई कोचिंग के लिए मशहूर है वीएमसी
नई दिल्ली, 30 सितंबर, 2022: आईआईटी-जईई, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए देशभर में मशहूर विद्यामंदिर क्लासेज़ ने अब अपना दायरा और बढ़ा लिया है. जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट, एनटीएसई, बोर्ड और ओलंपियाड जैसे क्षेत्र में लगातार झंडा बुलंद करने वाले वीएमसी ने अब उन छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है जो विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं. 37 वर्षों से छात्रों की सेवा में लगे वीएमसी ने अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए अब अपना ‘स्टडी अब्रॉड’ प्रोग्राम लॉन्च किया है. जो छात्र अगले सत्र यानी 2023 से अमेरिका, यूके, कनाडा और जर्मनी समेत अन्य देशों में जाकर एजुकेशन पाना चाहते हैं, वो यहां संपर्क कर सकते हैं. ‘स्टडी अब्रॉड’ की लॉन्चिंग के मौके पर वीएमसी के फाउंडर मेंबर बृजमोहन गुप्ता, श्याममोहन गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, संदीप मेहता, सौभर कुमार (चीफ अकेडमिक ऑफिसर), अभिषेक शर्मा (चीफ बिजनेस ऑफिसर) समेत टीम के अन्य लोग मौजूद रहे.
वीएमसी ‘स्टडी अब्रॉड’ प्रोग्राम का मकसद अपने छात्रों को विदेशी पढ़ाई के नए युग को कम्पीट करने वाला बनाना है. यहां छात्रों को विदेशी यूनिवर्सिटीज, कॉलेज के स्टैंडर्ड के हिसाब से ट्रेन किया जाएगा. वीएमसी में छात्रों को सिर्फ SAT, IELTS, TOEFL, AP और PTE जैसे एग्जाम की तैयारी नहीं कराई जाएगी बल्कि इनके साथ उन्हें एप्लीकेशन की पूरी प्रक्रिया, डायरेक्ट एडमिशन की जानकारी और पढ़ाई के लिए फंड जुटाने जैसी जरूरी चीजों के लिए भी गाइड किया जाएगा.
वीएमसी ने अपने नए प्रोग्राम के लिए क्लास 9, 10, 11 और 12वीं के छात्रों के हिसाब से स्टडी प्लान तैयार किए हैं. इसके तहत छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए जरूरी एग्जाम जैसे SAT, IELTS, TOEFL, AP और PTE की तैयारी कराई जाएगी. आईआईटी दिल्ली के एलुमनाई और वीएमसी के फाउंडर बृजमोहन गुप्ता ने इस मौके पर कहा, ‘’वीएमसी स्टडी अब्रॉड हमारा एक पुराना ख्वाब और मिशन था. हमारा मकसद है कि जो बच्चे बाहर जाकर अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाना चाहते हैं उन्हें बेहतर गाइडेंस और तैयारी उपलब्ध कराई जाए ताकि वो दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज में जाकर पढ़ सकें.’
वीएमसी के चीफ अकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘’वीएमसी स्टडी अब्रॉड दूसरे देशों में जाकर पढ़ाई करने का मिशन रखने वाले बच्चों के लिए बहुत ही सही विकल्प है. ये वो फोरम है जहां बच्चों को न सिर्फ जरूरी एग्जाम की अच्छी तैयारी कराई जाएगी बल्कि छात्रों का अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों के बड़े कॉलेजों-यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई का ड्रीम भी पूरा कराया जाएगा.’’
वीएमसी लंबे समय से छात्रों के करियर को संवार रहा है और उन्हें क्वालिटी एजुकेशन दे रहा है. वीएमसी स्टडी अब्रॉड प्रोग्राम भी उसी तरह का एक बड़ा कदम है. वीएमसी वो जगह है जहां सभी तरह के प्रतियोगी एग्जाम के लिए शानदार फैकल्टी, बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टडी मटेरियल समेत तमाम अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है. नीट, जेईई जैसे एग्जाम में यहां के बच्चे अपना परचम लंबे समय से लहराते आ रहे हैं, ऐसे में वीएमसी अब विदेश जाकर पढ़ने वाले बच्चों के ख्वाबों को पूरा करने के लिए तैयार है. वीएमसी ने स्टडी अब्रॉड प्रोग्राम के तहत दिल्ली-एनसीआर में तीन सेंटर्स खोले हैं. एक सेंटर नोएडा सेक्टर-4 में हैं, दूसरा दिल्ली के सफदरजंग और तीसरा गुरुग्राम में है. इनके बाद आने वाले वक्त में देश के अन्य इलाकों में भी सेंटर्स खोलने का प्लान है.
ऐसे में अगर किसी छात्र का प्लान विदेश जाकर अपने ड्रीम पूरा करना है तो आपके लिए वीएमसी स्टडी अब्रॉड सबसे बेस्ट रूट साबित होने वाला है. तो फिर इंतजार किस बात है. वीएमसी के नंबर 9311882010 या ईमेल-studyabroad@vidyamandir.com पर संपर्क कीजिए. सभी छात्रों के तमाम सवालों के जवाब यहां दिए जाएंगे और विदेश जाकर स्टडी करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में गाइड किया जाएगा.