Friday, December 20, 2024
Homeताजा खबरेंदिल्ली सरकार की डोर स्टेप डिलीवरी योजना एमसीडी में भी होगी लागू...

दिल्ली सरकार की डोर स्टेप डिलीवरी योजना एमसीडी में भी होगी लागू : महापौर

  • अक्टूबर से मिलेगा 23 योजनाओं का लाभ
  • दिल्लीवासी टोल फ्री नंबर 155305 पर कॉल कर सेवाओं का लाभ ले सकेंगे
  • डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मिलेगी
  • ट्रेड लाइसेंस, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि सुविधाओं के लिए सिर्फ 25 रुपये प्रति पेज या लाइसेंस देने होंगे

नई दिल्ली, 30 अगस्त 2023

दिल्ली की केजरीवाल सरकार की योजनाओं को अब एक-एक करके एमसीडी में लागू किया जा रहा है। निगम की ’आप’ सरकार ने अब ’डोर स्टेप डिलीवरी’ योजना को लागू करने का फैसला किया है। दिल्ली नगर निगम की 23 सेवाएं अब लोगों को घर बैठे मिलेंगी। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मिलेगी। ट्रेड लाइसेंस, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि सुविधाओं के लिए सिर्फ 25 रुपये प्रति पेज या लाइसेंस देने होंगे। डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि दिल्ली की जनता को ’आप’ सरकार से काफी उम्मीद थी। उसी उम्मीद को कायम रखते हुए घर बैठे लोगों को यह सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रहे हैं।

दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने आज सिविक सेंटर में डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल के साथ महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को‌ संबोधित किया। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार जैसा मॉडल अब दिल्ली नगर निगम में भी लागू किया जा रहा है। दिल्ली सरकार की तरफ से जनता को ’डोर स्टेप डिलीवरी’ की सुविधा दी गई। अब यह योजना दिल्ली नगर निगम में भी लागू करने जा रहे हैं। इसके तहत अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर जाने में असमर्थ हैं या उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया की समझ नहीं है तो उन्हें घर पर एमसीडी की सुविधाएं दी जाएंगी। इसको लेकर सदन में 31 अगस्त को एजेंडा लेकर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रॉपर्टी टैक्स, बर्थ सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट, हेल्थ ट्रेड लाइसेंस आदि 23 एमसीडी की सेवाएं घर बैठे मिलेंगी। क्योंकि दिल्ली में काफी ऐसे लोग हैं जिन्हें ऑनलाइन की‌ कम समझ है या उन्हें इंटरनेट सुविधा वाला फोन चलाना नहीं आता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एमसीडी ने 20 से अधिक सुविधाएं डोर स्टेप डिलीवरी के तहत देने का फैसला किया है। ऐसे में अब लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही उन्हें एमसीडी ऑफिस आने की जरूरत है। अब एमसीडी का स्टाफ जनता को घर पर जाकर यह सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा इस मॉडल के अंतर्गत हर वार्ड में एक मोबाइल सहायक को अपॉइंट किया जाएगा। जिन्हें लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन और इंटरनेट सुविधा दी जाएगी, वो घर-घर जाकर लोगों को ये सुविधाएं देगा। इसके लिए हम एक एप्लीकेशन भी लॉन्च करने जा रहे हैं। इस पॉलिसी की सबसे अच्छी बात है कि यह एक इन हाउस पॉलिसी है। इससे एमसीडी पर किसी भी तरह का कोई आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। इसके लिए हमने एक टोल फ्री नंबर 155305 जारी किया है। दिल्लीवासी इस नंबर पर कॉल कर सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।

उन्होंने कहा कि यह सुविधा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक दी जाएगी। जबकि दफ्तर शाम 5 बजे बंद हो जाते हैं। इसके लिए जनता को एक बार वीजिट के चार्ज देने होंगे। अगर आपने किसी समस्या को लेकर सहायक को बुलाया है तो बस पहली बार चार्ज देना होगा। इसके बाद भी अगर आपको सहायक को दोबारा बुलाना पड़े तो इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। हमारा लक्ष्य है कि किसी भी सुविधा का लाभ दो दिनों के भीतर दिया जाए। हमारी पूरी कोशिश होगी कि दो दिन के अंदर इस पॉलिसी के अंतर्गत सभी रिक्वायरमेंट को पूरा किया जाए। ट्रेड लाइसेंस, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र या फिर कोई भी रिन्यूअल लाइसेंस हैं तो सिर्फ 25 रुपये प्रति पेज या लाइसेंस देने होंगे। यह डोर स्टेप डिलीवरी पॉलिसी अक्टूबर माह से मिलनी शुरू हो जाएगी। दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल की यह पॉलिसी काफी पसंद थी। इसी कारण से अब हम भी दिल्ली सरकार की पॉलिसी को एमसीडी में लागू करने जा रहे हैं।

सदन के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा देने जा रहे हैं। दिल्ली सरकार की तर्ज पर दिल्ली के लोगों को नगर निगम भी डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा मुहैया कराएगा। इसके तहत जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र तक की सुविधा घर बैठे मिलेगी। लोगों को पहले दफ्तर-दफ्तर भटकना पड़ता था। लेकिन अब टोल फ्री नंबर 155305 पर कॉल कर घर बैठे काम करवा सकते हैं। इसके अलावा सिर्फ 25 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि अभी तक लोगों का एमसीडी ऑफिस आने में ही 100 से 150 रुपये का पेट्रोल-डीजल खर्च हो जाता है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद पैसे तो कम लगेंगे ही, इसके साथ ही समय और मेहनत की भी बचत होगी।

डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के भीतर डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की थी। जनता ने सीएम के इस फैसले को काफी सराहा था। इसके बाद अब दिल्ली एमसीडी में भी हम इस डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने जा रहे हैं। इसके तहत कुल 23 सुविधाएं दिल्ली की जनता को दी जाएगी। अब लोगों को नगर निगम में धक्के खाने के लिए नहीं आना पड़ेगा। दिल्ली की जनता को हमारी सरकार से काफी उम्मीद थी, हम उसी उम्मीद को कायम रखते हुए घर बैठे लोगों को ये सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रहे हैं। लोग एक बेसिक चार्ज देकर इन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। इसी साल अक्टूबर महीने तक इस सुविधा को दिल्ली में लॉन्च च कर दिया जाएगा। यह योजना दिल्ली के लोगों को काफी राहत देगी। इस मॉडल से लोगों का समय बचेगा, पैसा बचेगा और घर बैठे इसका लाभ ले सकेंगे।

  • इन सुविधाओं का घर बैठे मिलेगा लाभ
  1. जन्म प्रमाणपत्र
  2. जन्म प्रमाण पत्र (अपडेशन)
  3. मृत्यु प्रमाण पत्र
  4. नया स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस
  5. स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस नवीनीकरण
  6. नया फ़ैक्टरी लाइसेंस नया
  7. फ़ैक्टरी लाइसेंस नवीनीकरण
  8. संपत्ति कर रिटर्न
  9. नए पशु चिकित्सा लाइसेंस
  10. पशु चिकित्सा लाइसेंस नवीनीकरण
  11. हैकनी कैरिज नया
  12. हैकनी कैरिज नवीनीकरण
  13. तहबाजारी नवीनीकरण
  14. हॉकिंग नवीनीकरण
  15. पार्क बुकिंग
  16. सामुदायिक हॉल बुकिंग
  17. पालतू पशु लाइसेंस
  18. व्यापार एवं भंडारण लाइसेंस के लिए नया आवेदन
  19. व्यापार एवं भंडारण लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन
  20. व्यापार और भंडारण नए लाइसेंस अपलोड कमी दस्तावेज़
  21. व्यापार और भंडारण नवीनीकरण लाइसेंस कमी दस्तावेज़ (नवीकरण लाइसेंस मामले)
  22. कंवर्जन एवं पार्किंग शुल्क
  23. ई-म्यूटेशन संपत्ति कर आवेदन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments