- मैदान प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह से था तैयार
- हमें सच्चाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है यह त्योहार : प्रवेश
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर 2023 : विजयादशमी पर्व बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का महापर्व है और इस पर्व को सभी समुदाय के लोग मिलकर मनाते हैं। पश्चिमी लोकसभा के द्वारका सेक्टर 10 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरा मैदान में विजयादशमी पर्व पश्चिमी लोकसभा की जनता के साथ मनाने हुए उक्त संबोधन दिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। बता दें कि यह सांसद प्रवेश साहिब सिंह का संसदीय क्षेत्र है और 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका के दशहरा मैदान में ही विजयादशमी पर्व मनाया था जो कि पश्चिमी लोकसभा के लोगों के लिए हर्ष का विषय है। मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दशहरा मैदान में पहुंचे और भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दशहरा देखा।
सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि विजयादशमी पर्व एक ऐसा पर्व है जो हमें सच्चाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है और यह त्योहार ही तो है जो हमें समाज में एक दुसरे के साथ जोड़ कर रखते हैं। सांसद प्रवेश ने बताया कि द्वारका सेक्टर 10 का मैदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार था और खचाखच भरा हुआ था। यहां की जनता ने खुशी से मोदी-मोदी के नारे लगाए और जोरदार स्वागत किया। साथ में नजफगढ़ जिला के अध्यक्ष रमेश शौखंदा, पूर्व विधायक राजेश गहलोत, पूर्व निगम पार्षद कृष्ण गहलोत एवं जिला एवं मंडलों से हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी वहां विजयादशमी पर दशहरा देखने पहुंचे थे।
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ये 10 संकल्प लेने को कहा
- आने वाली पीढ़ियों को ध्यान में रखते हुए पानी बचाना
- डिजिटल लेनदेन के लिए लोगों को प्रेरित करें
- गांव और शहर स्वच्छता में सबसे आगे जाएंगे
- वोकल फॉर लोकल को फॉलो करेंगे
- क्वालिटी काम करेंगे
- पहले अपना पूरा देश घूमेंगे
- किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक करेंगे
- सुपरफूड मिलेट्स का उपयोग करेंगे
- फिटनेस को प्राथमिकता देंगे
- कम से कम एक गरीब परिवार का सामाजिक और आर्थिक स्तर बढ़ाएंगें