- नरेला जोन अध्यक्ष डबास ने मौके पर जाकर कराया समाधान
- समस्या का समाधान होने पर ग्रामीणों ने जताया आभार
नई दिल्ली : दिल्ली में हुई तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिसके बाद परेशानी बढ़ गई। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन के अंतर्गत आने वाले घेवरा व आसपास के कई गांवों में बारिश के कारण बहुत ज्यादा पानी भर गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद नरेला जोन वार्ड समिति के अध्यक्ष जयेंद्र डबास ने मौके का निरीक्षण किया और सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग अधिकारियों को सूचना देकर नाले की सफाई करवाई। वहां पम्प लगवाकर पानी निकासी का कार्य शुरू करवाया।
इस मौके पर नरेला जोन वार्ड समिति अध्यक्ष डबास ने कहा कि दिल्ली सरकार करोड़ो रुपये का बजट खर्च करने का दावा करती है, लेकिन हर साल हल्की सी बारिश में ही मुख्य मार्ग जलमग्न हो जाते हैं। दिल्ली सरकार के नालों की सफाई नहीं होने से यह हालात होते हैं। यदि ऐसी ही हालत हर साल रही तो दिल्ली देहात में रहना भी दूभर हो जाएगा। इस दौरान ग्रामीण रघुवीर सिंह राणा, भूले राणा, जितेंद्र राणा, भूप सिंह राणा, विजेंद्र रोहिल्ला, नरेंद्र रोहिल्ला, बीरे प्रजापति, श्रीकृष्ण पंडित, सुमित राणा, सतवीर सिंह, राजेंद्र दरोगा, सुरेंद्र शास्त्री, महेंद्र सिंह, मुकेश राणा, ब्रह्मदत्त, जितेंद्र राठी व अन्य गणमान्य लोगों ने समस्या के समाधान के लिए उनका आभार जताया। वहीं, अन्य नरेला, गांव बांकनेर, अलीपुर, नांगलोंई आदि आसपास इलाकों में भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए जलभराव की निकासी करने के निर्देश दिए।