- – दौरे के बाद आरकेएस सदस्यों ने एमएस को कराया अवगत
- – चिकित्सा अधीक्षक ने दिया शिकायतों के समाधान का आश्वासन
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) के सदस्य बी एस मान, पंकज खत्री, नागेंद्र प्रजापति व सलमा ने दौरा किया। यहां अस्पताल के विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के दौरान इन सदस्यों को कई प्रकार की शिकायतें मरीजों से मिलीं। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में कुछ जरूरी दवाईयां नहीं हैं। चौथी मंजिल स्थित मेडिसिन वार्ड में यहां मच्छरों का आतंक है और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां मच्छर मारने वाली मशीन भी खराब मिली। जबकि बताया गया कि यहां बिस्तरों पर मच्छरदानी की व्यवस्था की हुई थी।
निरीक्षण के दौरान सदस्यों ने पाया कि आपातकालीन वार्ड में मौजूद डॉक्टरों ने अपनी पौशाक नहीं पहनी हुई थी। जिससे पता ही नहीं चल रहा था कि डॉक्टर कौन और मरीज कौन है? इस दौरान कुछ सफाई कर्मियों ने बताया कि उन्हें दीपावली का बोनस भी नहीं मिला है। अस्पताल में कार्य करने वाले स्टॉफ ने बताया कि उनके आईकार्ड बहुत पुराने हैं, इन्हें फिर से बनाया जाए। ओपीडी के बाहर मुख्य प्रवेश द्वार के पास लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाला नाला साफ ना होने से जलभराव नाले से बाहर आ गया। रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने यह बाते अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) संजय जैन के समक्ष रखी तो उन्होंने शिकायतों के समाधान का आश्वासन दिया।