Sunday, December 22, 2024
Homeताजा खबरेंएक लाख मास्क, पांच हजार पीपीई और छ हजार लीटर सैनिटाइजर का...

एक लाख मास्क, पांच हजार पीपीई और छ हजार लीटर सैनिटाइजर का दान

  • https://www.youtube.com/watch?v=guO8ZLqValk
  • दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने जताया डीएलएफ फाउंडेशन का आभार
  • हर दिन 65 हजार से अधिक पका हुआ भोजन वितरित कर रही है फाउंडेशन

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी यानि कोविड-19 को देखते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए हर कोई सामथ्र्यवान और दानी आगे आ रहा है। इसी मदद के तहत डीएलएफ फाउंडेशन ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को एक लाख मास्क दान किए हैं। इसके अलावा, फाउंडेशन ने 5,000 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट और 6000 लीटर सैनिटाइजर भी दान किए हैं। गौरतलब है कि विश्व स्तर पर जीवन और आर्थिक गतिविधि को दिन-प्रतिदिन बाधित किया है और स्थानीय रूप से एक ठहराव आ गया है। डीएलएफ फाउंडेशन पूरे देश में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। डीएलएफ फाउंडेशन जरूरतमंदों की मदद के लिए दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में विभिन्न प्राधिकरणों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

बताया जाता है कि डीएलएफ फाउंडेशन दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में अक्षय पात्र, इस्कॉन और डीएलएफ क्लबों की मदद से 240 से अधिक विभिन्न स्थानों पर गरीब झुग्गीवासियों, प्रवासियों मजदूरों और यात्रियों को 13.47 लाख से अधिक पका भोजन प्रदान किया है। बढ़ी हुई लॉकडाउन की अवधि के दौरान भी फाउंडेशन हर दिन 65 हजार से अधिक पका हुआ भोजन प्रदान करता है। फाउंडेशन ने गरीबों और जरूरतमंदों को सूखे राशन के रूप में 27 लाख से अधिक भोजन वितरित किए हैं। अट्टा, चावल, दालें, तेल, चीनी, आलू और प्याज वाले इन सूखे राशनों को 120 से अधिक डीएलएफ कोविड वारियर्स ने पैक किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments