– केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन के लिए गठित किया आयोग
– तीन सदस्यीय परिसीमन आयोग अपने गठन के 4 माह में रिपोर्ट देगा
नई दिल्ली, 9 जुलाई 22: दिल्ली नगर निगम के चुनाव की तरफ कदम बढ़ाते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट 1957 की संबंधित धाराओं व निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए निगम वार्डों के परिसीमन एवं उससे से जुड़े अन्य कार्यों में केंद्र सरकार की सहायता के लिए परिसीमन आयोग का गठन कर दिया है। बता दें कि राजनैतिक पार्टियों में इसके बाद फिर से सुगबुहाहट शुरू हो गई है कि वार्ड परिसीमन के बाद किस वार्ड से कौन प्रत्याशी भारी पड़ेगा। इसके साथ ही जानकारों का कहना है कि भावी निगम नेता भी अपनी तैयारियां फिर से करने लगे हैं।
दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन के लिए गठित आयोग में तीन सदस्य होंगे। दिल्ली के राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव इसके अध्यक्ष होंगे एवं भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव पंकज कुमार सिंह एवं दिल्ली नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रणधीर सहाय इस परिसीमन आयोग के सदस्य होंगे। यह आयोग दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन से संबंधित अपनी रिपोर्ट अपने गठन के चार माह के अंदर सौंपेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन के लिए गठित किया आयोग – तीन सदस्यीय परिसीमन आयोग अपने गठन के 4 माह में रिपोर्ट देगा